
MP Weather Alert: प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार को भोपाल-इंदौर, ग्वालियर, सागर समेत 23 जिलों में पानी गिरा। डिंडोरी में नर्मदा नदी उफान पर आ गई। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने सिस्टम के असर में मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश का दौर जारी है।
पिछले 24 घंटों में पश्चिम मध्य प्रदेश के गुना में सबसे अधिक 100 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं पूर्वी मप्र में डिंडोरी में 80 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग ने शनिवार 6 जुलाई को प्रदेश के 19 जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain Alert) की चेतावनी जारी की है।
मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि मानसून द्रोणिका के उत्तर प्रदेश से गुजरने के कारण उत्तर प्रदेश से लगे प्रदेश के ग्वालियर, चंबल, सागर संभाग के जिलों में, उज्जैन, जबलपुर संभाग के जिलों में वर्षा होने का सिलसिला बना हुआ है। प्रदेश में बारिश के दो सिस्टम एक्टिव हैं। इससे पूरे प्रदेश बारिश का दौर जारी है।
शुक्रवार को छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, नौगांव, सागर, सतना, टीकमगढ़, उमरिया, मलाजखंड, भोपाल, बैतूल, धार, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा, खरगोन, रायसेन, शिवपुरी और उज्जैन में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। बारिश से दिन के तापमान में खासी गिरावट हुई है। हिल स्टेशन पचमढ़ी में पारा 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
उधर पन्ना जिले के सलेहा थाना क्षेत्र के घुटेही पिपरहा गांव में शुक्रवार को दो सगी बहनें नाले के तेज बहाव में बह गईं, जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है। तीनों नाले में नहाने गई थी। तभी ये हादसा हो गया।
डिंडोरी में पिछले एक सप्ताह से रुक-रुककर हो रही बारिश से नर्मदा समेत सहायक नदियों का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। जलस्तर बढ़ने से नर्मदा का दृश्य बांध जैसा दिखने लगा है। इस दृश्य को देखने के लिए नर्मदा किनारे सुबह-शाम बड़ी संख्या में स्थानीय लोग आ रहे हैं। कुछ लोग रिस्क लेकर नदी में उतरते भी दिख रहे हैं।
मौसम विभाग ने नीमच, गुना, शिवपुरी, श्योपुर, राजगढ़, अगरमालवा, मंदसौर, अशोकनगर, भंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, मैहर समेत 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Published on:
06 Jul 2024 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
