
Weather
भोपाल। बीते दिन मंडला के रास्ते प्रदेश में एंट्री लेने वाले मानसून ने 24 घंटे के भीतर भोपाल को भी तरबतर कर दिया। शाम 5.30 बजे के बाद एकाएक आसमान में काली घटाएं छा गयीं। कड़कड़ाहट के साथ बिजली चमकी और झमाझम बरसात हो गयी। सड़कों पर पानी भर गया। अवकाश का दिन होने की वजह से परिवार के साथ पार्कों और बड़ा तालाब के आसपास पर्यटक स्थलों पर घूमने निकले लोगों को मानसून की बारिश ने भिगो दिया।
अच्छी है मानसून की स्पीड
पिछली बार मानसून 16 जून को प्रदेश में एंटर हुआ था और 21 जून तक पूरे प्रदेश में छा गया था। इस बार यह 24 जून को आया है और 25 जून तक लगभग आधे प्रदेश में पहुंच गया है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से आए मानसून की स्पीड अच्छी है।
दक्षिण-पश्चिम मानसून आया
मौसम विज्ञान ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून पूरे प्रदेश में आ चुका है। सोमवार से प्रदेश के अधिकतर जिलों में गरज-चमक के साथ झमाझम वर्षा का सिलसिला शुरू होने की संभावना है। राजधानी में इस बार मानसून पांच दिन की देरी से भोपाल पहुंचा है।
अगले चार-पांच दिन प्रदेश में अच्छी बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि इस समय प्रदेश में बड़ी मात्रा में नमी आ रही है। बंगाल की खाड़ी में एक एक लो प्रेशर एरिया बना है। उत्तरी पंजाब से एक द्रोणिका जा रही है। मध्य उत्तर प्रदेश में भी एक ऊपरी हवा का चक्रवात है। गुजरात और अरब सागर में भी एक ऊपरी हवा का चक्रवात है। ऐसे में सभी स्थानों से बड़ी मात्रा में नमी आ रही है। इस कारण अगले चार-पांच दिन प्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश होने के आसार हैं। राजधानी भोपाल में 29 जून तक हेवी रैन होने की संभावना है।
26 जून से लगातार चार दिन तक तेज बारिश होगी। इससे दिन और रात के तापमान में गिरावट होगी। 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भोपाल में आ रहे हैं। इस दौरान भी बारिश हो सकती है।
भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला समेत कई जिलों में लगातार तीन से चार दिन भारी बारिश हो सकती है। 27 से 29 जून के बीच सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट में भारी बारिश हो सकती है। ढाई से चार इंच तक बारिश होने का अनुमान है।
यहां अतिभारी बारिश
छिंदवाड़ा और सिवनी जिले में 24 घंटे में अतिभारी बारिश हो सकती है। बालाघाट, डिंडोरी, अनूपपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, दतिया सहित कई जिलों में भी भारी बारिश के आसार हैं। रविवार को शिवपुरी में 43, सिंगरौली में 40 तो सीधी में 38 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली।
Published on:
26 Jun 2023 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
