Heavy Rain Alert: मौसम विभाग ने 1 से 5 जुलाई तक ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर,विदिशा, सागर, रायसेन, राजगढ़ समेत कई जिलों में बारिश अलर्ट जारी किया है।
MP Weather: : एमपी में मानसून दस्तक देते ही भारी बारिश का दौर जारी है। सीहोर जिले में एक जून से 29 जून तक बुदनी तहसील में सर्वाधिक 254.5 तो जावर तहसील में सबसे कम 77.7 मिमीमीटर दर्ज हुई है। हालांकि यह शुरूआती दौर है। सुबह से शाम तक जिलेभर में रुक-रुककर रिमझिम बारिश होती रही। इस बारिश से लोग समय पर अपने घरों से नहीं निकल पाए और उनके कामकाज प्रभावित हुए।
भू अभिलेख शाखा के अनुसार पिछले 24 घंटे में सुबह आठ बजे तक जिले में 3.3 मिमी औसत बारिश रेकॉर्ड हुई है, जिसे मिलाकर औसत बारिश का आंकड़ा 168.9 मिमीमीटर पर पहुंच गया है। बीते वर्ष इस अवधि तक 129.5 मिमी बारिश हुई थी। जिले की औसत बारिश 1148.4 मिमी है।
24 घंटे में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। बंगाल की खाड़ी में पश्चिम बंगाल और उससे लगे बांग्लादेश के तट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। क्षिणी राजस्थान और उससे लगे गुजरात पर हवा के ऊपरी भाग में बने चक्रवात से एक द्रोणिका बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र तक बनी हुई है, जो मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़ और उत्तरी ओडिशा से होकर जा रही है।
साथ ही दक्षिण उत्तर प्रदेश पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। जिनके असर से भारी बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग ने भी पूर्वानुमान जारी कर बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बता दे कि बारिश का एक महीना बीतने को है। अब औसत बारिश का कोटा पूरा करने में जुलाई, अगस्त महीने से उम्मीद है।
मौसम विभाग ने 1 से 5 जुलाई तक ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर,विदिशा, सागर, रायसेन, राजगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत बाकी के जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।