
Weather Update : कई दिनों बाद हुए धूप के दर्शन, इस तारीख के बाद फिर आएगा बारिश का झटका
भोपाल। मौसम का मिजाज इन दिनों बार-बार रंगत बदल रहा है। इन दिनों धूप, बादल के साथ तेज बौछारों का दौर चल रहा है। बीते दिन भी मौसम इसी तरह से रहा। शहर में दिन में हल्के बादल, धूप की स्थिति रही, वहीं संत हिरदाराम नगर में दोपहर बाद तेज बारिश हुई। बारिश का यह क्रम तकरीबन आधा घंटे तक चलता रहा। इस दौरान 18 मिमी यानि लगभग पौन इंच बारिश दर्ज की गई। इसी प्रकार शहर के कुछ हिस्सों में भी बौछारें पड़ीं। शहर में 2.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।
शहर में इस बार मानसूनी सीजन में काफी अच्छी बारिश हुई है। पूरे सीजन में अब तक 69.04 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि पिछले 22 सालों में सीजन में सर्वाधिक बारिश 2019 में 70.48 इंच हुई थी। सीजन खत्म होने के लिए अभी 24 दिन बाकी है, ऐसे में 2019 में सीजन में सर्वाधिक बारिश का रिकार्ड टूट सकता है।
मानसून की विदाई के फिलहाल संकेत नहीं
वरिष्ठ मौसम ने बताया कि फिलहाल मानसून की विदाई के संकेत नहीं हैं, क्योंकि अभी मानसून सक्रिय है। एक दो दिन में बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम बनने की संभावना है। इसके कारण भोपाल सहित प्रदेश में एक बार फिर 9 सितम्बर के आसपास बारिश का दौर शुरू हो सकता है। फिलहाल जो परिस्थितियां बन रही हैं, उससे लग रहा है कि तीसरे सप्ताह में मानसून की विदाई का सिलसिला शुरू हो सकता है।
बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर के कारण बढ़ सकती है बारिश
मौसम विज्ञानी ने बताया कि इस समय मानसून द्रोणिका गंगानगर, हिसार, गोरखपुर होते हुए बालासोर तक है। इसके प्रभाव और नमी के कारण इस समय बादल, बारिश की स्थिति बन रही है। 7 अथवा 8 सितम्बर को एक लो प्रेशर एरिया बंगाल की खाड़ी में बनने की संभावना है। इसके प्रभाव के कारण 9 अथवा 10 सितम्बर से भोपाल सहित कुछ स्थानों पर तेज बारिश की स्थिति बन सकती है।
Updated on:
07 Sept 2022 05:06 pm
Published on:
07 Sept 2022 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
