28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather News: आ रहा है नया पश्चिमी विक्षोभ, 19 जिलों में हीटवेव-आंधी का IMD Alert जारी

मौसम के तेवर और तीखे, पहली बार हवा लगी गर्म.....

2 min read
Google source verification
rain.png

western disturbance

भोपाल। शहर में तीन दिनों से मौसम के तेवर गर्माए हुए हैं। सुबह से ही हवा के साथ पारे ने रफ्तार पकड़ ली थी। अधिकतम तापमान 40 डिग्री पार करते हुए 41.4 डिग्री पर थमा। शहर के मध्य क्षेत्र में तो गर्म हवा लू की तरह चल रही थी। रात का न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार हवा का रूख मिश्रित रहा, इसमें बड़ा हिस्सा पश्चिमी गर्म हवा और कुछ हिस्सा उत्तर से आने वाली मैदानी हवा का था। इन दोनों ने मिलकर वातावरण को गर्मा दिया। शाम तक गर्म हवा का दौर चलता रहा। दो दिन मौसम ऐसा ही रहेगा।

आ रहा है नया पश्चिमी विक्षोभ

एमपी मौसम विभाग की मानें तो वर्तमान में कोई भी मौजूदा मजबूत सिस्टम सक्रिय न होने के कारण तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी लेकिन आज 12 मई को उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, इससे तापमान में गिरावट होगी और बादल भी छा सकते है। इसके प्रभाव से प्रदेश के कई जिलों में 13 और 14 मई को बादल छा सकते है। 14 मई को जबलपुर और आसपास के क्षेत्रों में बादल छाने के साथ कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी होने का अनुमान है। 15 मई के बाद प्रदेश के ज्यादातर शहरों में हीट वेव भी चल सकती है।

चक्रवाती तूफान मोचा का असर

कई जिलों में इस दौरान अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि उत्तर पूर्वी राज्यों, अंडमान व निकाबोर व बंगाल की खाड़ी से सटे इलाकों में चक्रवाती तूफान मोचा का असर रहेगा। इसके साथ ही दक्षिण भारतीय राज्यों में भी बारिश व आंधी- तूफान का मौसम बने रहने की संभावना जताई गई है।

मानसून से पूर्व अप्रेल महीने में देश में दीर्घकालीन औसत 39.3 मिमी के मुकाबले 41.4 मिमी यानी औसत से पांच फीसदी ज्यादा बारिश हुई। उत्तर पश्चिम भारत में सामान्य बारिश 31.9 मिमी के मुकाबले 43.7 मिमी पानी बरसा। इसके असर से देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 0.26 डिग्री से अधिक नहीं जा सका।