
एमपी में गर्मी से हाहाकार, कई शहरों में लू का रेड अलर्ट जारी.
MP Weather Update: देशभर में गर्मी और लू कहर बरपा रही है। लू से 1 मार्च से अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है। हीट स्ट्रोक के 16344 मामले आए हैं। इनमें सिर्फ 22 मई को ही 486 केस आए। इस बीच 25 मई शनिवार से नौतपा शुरु हो गए हैँ। लेकिन नौतपा से एस दिन पहले एक दिन पहले ही शुक्रवार को प्रदेश खूब तपा। चार शहरों में पारा 45 पार पहुंच गया।
सबसे अधिक पारा रतलाम में 46.2 तो खंडवा-खरगोन और धार में 45 डिग्री रहा। ये शहर लू की चपेट में रहे। भोपाल में पारा 43.2 डिग्री रहा। 12 शहरों में तापमान 44 से ऊपर है। सागर में राहगीरों की सुविधा के लिए नगर निगम ने मेन रोड पर 3.50 करोड़ की एंटी स्मोक गन से पानी की फुहारें छोड़ी। मौसम विभाग ने 10 शहरों में अगले पांच दिन हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। 25 मई को अशोकनगर, गुना, निवाड़ी में रेड अलर्ट किया है।
मौसम विभाग ने नौतपा के कारण अगले 9 दिनों तक भीषण गर्मी की आशंका जताई है। निवाड़ी, गुना और अशोकनगर में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं इंदौर, उज्जैन संभाग समेत भोपाल, राजगढ़, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, टीकमगढ़ और छतरपुर में लू चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
बैतूल, सीधी, सिंगरौली, रीवा, छिंदवाड़ा, मैहर, बालघाट, खड़वाना खरगोन, देवास, मंदसौर और नीमच में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं आने वाले दिनों में प्रदेश भर में तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है।
भीषण गर्मी में शुक्रवार को राजा भोज एयरपोर्ट से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो का इंजन रिस्ट्रिक्टेड मोड में चला गया। इससे विमान घंटेभर देरी से 6.50 बजे रवाना हुआ। विमान में 71 यात्री व एक शिशु थे। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया, 40 डिग्री से ज्यादा तापमान पर कई बार हवा सपोर्ट नहीं करती, टेक- ऑफ में दिक्कत आती है।
Updated on:
29 Oct 2024 12:54 pm
Published on:
25 May 2024 08:44 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
