15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेशनल पार्क के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू, यहां हैं 6 नेशनल पार्क

wildlife sanctuary booking: 1 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे हैं सभी नेशनल पार्क, यहां से बुक करवाएं अपनी सफारी...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Sep 22, 2021

national_park.png

भोपाल। वाइल्ड लाइफ और जंगल प्रेमियों के लिए यह अच्छी खबर है। एक अक्टूबर से खुलने वाले नेशनल पार्कों के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। 'टाइगर स्टेट' होने के कारण मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय पार्कों में इस बार काफी लोग बुकिंग करा रहे हैं।

मध्यप्रदेश के टाइगर रिजर्व 1 अक्टूबर से फिर से शुरू हो रहे हैं। इस बार ऑनलाइन बुकिंग में बड़ी संख्या में पर्यटक नेशनल पार्कों का रुख करने के मूड में हैं। मध्यप्रदेश टाइगर स्टेट होने के कारण यहां सबसे ज्यादा बाघ देखने को मिलते हैं। प्रदेश के 6 बड़े नेशनल पार्कों में लोग कोर एरिया में सफारी कर सकेंगे। मध्यप्रदेश में कान्हा नेशनल पार्क, बांधवगढ़, पेंच, सतपुड़ा, पन्ना संजय टाइगर रिजर्व हैं, जो हमेशा लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहता है।

इसका रखें ध्यान

यह है 6 नेशनल पार्क

मध्यप्रदेश के वन विभाग के मुताबिक 3 माह तक बंद रहे प्रदेश के सभी छह टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्रों में एक अक्टूबर से वन्‍य जीव पर्यटन के लिए पुनः शुरू किए जा रहे हैं। 21 सितंबर प्रातः 11 बजे से ऑनलाइन बुकिंग शुरू भी कर दी गई है। इसमें पहले ही दिन 3235 लोगों ने बुकिंग कराई है।

कान्हा में सबसे ज्यादा बुकिंग

प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) आलोक कुमार के मुताबिक शाम 5:00 बजे तक अगले माह दशहरा उत्सव के कारण उन दिनों के शत-प्रतिशत अनुज्ञा पत्र बुक हो चुके हैं। आलोक कुमार ने बताया कि कान्हा नेशनल पार्क के लिए 1239, बांधवगढ़ 1115, पेंच 737, सतपुड़ा 93, पन्ना 46, और संजय टाइगर रिजर्व के लिए 5 लोग ऑनलाइन बुकिंग करा चुके हैं। इन सभी नेशनल पार्क में अभी तक 3235 लोगों ने बुकिंग करा ली है।

ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग

वन्य प्राणी अभ्यारण में एंट्री टिकट के लिए एमपीऑनलाइन (http://www.mponline.gov.in/) के जरिए बुकिंग कराई जा सकती है। इस पर बाघ का लोगो के साथ लिखे राष्ट्रीय उद्यान पर क्लिक करें। इसके बाद आपको सभी प्रकार की बुकिंग के ऑप्शन मिल जाएंगे।

फारेस्ट की वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें

यह है फीस

नेशनल पार्क

मंडला जिले में कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान। यह मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है। यह 1955 में नेशनल पार्क बनाया गया।

पन्ना नेशनल पार्क

पन्ना और छतरपुर जिले में फैला यहपार्क बुंदेलखंड क्षेत्र का सबसे बड़ा पार्क है। इसकी स्थापना 1981 में हुई थी।