
Chachai unit in MP made a new record of electricity production
मध्यप्रदेश में इस बार दिवाली की रौनक कुछ ज्यादा रहेगी। दीपोत्सव के मौके पर मकान, दुकान रोशन बने रहेंगे, बिजली सप्लाई बाधित नहीं होगी। बिजली कंपनियों ने प्रदेशवासियों को दिवाली की सौगात देते हुए त्योहार पर कटौती नहीं करने का फैसला लिया है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने तो लगातार 6 दिनों तक निर्बाध बिजली सप्लाई का फैसला किया है। इससे पहले कंपनी ने 5 दिनों तक मेंटेनेंस का काम रोककर बिजली सप्लाई जारी रखने का निर्णय लिया था लेकिन पर्व को देखते हुए अधिकारियों ने एक दिन और बढ़ा दिया।
ज्योति के महापर्व पर मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने जबर्दस्त मेहरबानी दिखाते हुए सोमवार को ही मेंटेनेंस का काम बंद कर दिया। राजधानी भोपाल में पूर्व घोषित कटौती नहीं की गई और सुबह से सभी इलाकों में बिजली सप्लाई लगातार जारी है। इससे पहले कंपनी ने धनतेरस से मेंटनेंस बंद रखकर 24 घंटे बिजली सप्लाई जारी रखने की बात कही थी लेकिन एक दिन पहले से ही मेंटेनेंस का काम बंद कर दिया गया।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों के अनुसार सिटी सर्किल द्वारा रविवार को शट डाउन शेड्यूल जारी ही नहीं किया गया। इससे स्पष्ट हो गया था कि सोमवार को मेंटेनेंस नहीं किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि त्योहार के मौके पर अब 6 दिनों तक कटौती नहीं करने का फैसला लिया गया है।
इससे पूर्व मध्य क्षेत्र विद्युत कंपनी ने दिवाली को देखते हुए धनतेरस से भाई दूज तक यानि 5 दिनों तक मेंटेनेंस का काम बंद रखने का निर्णय लिया था जिससे बिजली सप्लाई बाधित न हो। अब दिवाली के मौके पर लोगों को 6 दिनों तक 24 घंटे निर्बाध बिजली मिल सकेगी।
Published on:
28 Oct 2024 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
