
मध्यप्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम आने वाले हैं।
MPBSE 10th and 12th Result 2023 date. मध्यप्रदेश के बोर्ड आफ सेकंडरी एजुकेशन (mpbse) की 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का इंतजार खत्म होने वाला है। अगले 12 दिनों में रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। क्योंकि पिछले साल 29 अप्रैल 2022 को 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित हो गए थे।
माध्यमिक शिक्षा मंडल (Madhya Pradesh Board of Secondary Education) की परीक्षाएं खत्म होने के बाद कापियों की जांच भी पूरी हो गई है। अब रिजल्ट बनाने का काम चल रहा है। सूत्रों से मिल रही खबरों के मुताबिक इस बार भी रिजल्ट समय पर ही दे दिया जाएगा।
पिछले साल 29 अप्रैल 2022 को रिजल्ट घोषित किया गया था। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बोर्ड आफिस पहुंचकर यह रिजल्ट घोषित किया था। इस बार भी स्कूल शिक्षा मंत्री रिजल्ट घोषित कर देंगे। रिजल्ट के बारे में कहा जा रहा है कि 10वीं और 12वीं का रिजल्ट इस बार भी एक साथ घोषित कर दिया जाएगा। संभावित तारीख के बारे में कहा जा रहा है कि अप्रैल माह के अंत तक घोषित करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
ऑनलाइन देख पाएंगे रिजल्ट
इस बार भी रिजल्ट को सभी छात्र और अभिभावक ऑनलाइन देख पाएंगे। यह रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpinline और mpresult.nic.in पर देखा जा सकता है। MP Board 10th Result 2023 के रिजल्ट के लिए वेबसाइट पर अपना रोल नंबर लिखकर सबमिट करना होगा। वहीं MP Board 12th Result 2023 के रिजल्ट के लिए भी बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर रोल नंबर/एनरोलमेंट नंबर जो भी जानकारी मांगी जाएगी वो भरना होगा। अभिभावकों को ध्यान रखना चाहिए कि रिजल्ट के समय यदि वेबसाइट पर लोड आ जाता है या कोई समस्या आ जाती है तो एसएमएस के जरिए भी अपने बच्चों के नंबर पता कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः
यह है प्रोसेस
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ही रिजल्ट देखें।
साइट होमपेज पर रिजल्ट के बटन पर क्लिक करें।
आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें रजिस्ट्रेशन नंबर या रोलनंबर दर्ज करें।
सबमिट बटन को क्लिक करेंगे तो स्क्रीन पर मार्कशीट आ जाएगी।
छात्र अपना स्कोर कार्ड प्रिंट करवा सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः
18 लाख स्टूडेंट्स ने भरा था फॉर्म
मध्यप्रदेश बोर्ड की ओर से पूरे प्रदेश में 10वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की गई थी। वहीं 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 1 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षा में पूरे प्रदेश से करीब 18 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने फार्म भरे थे।
रिजल्ट को लेकर अपडेट
सूत्रों के मुताबिक कई स्टूडेंट्स मध्यप्रदेश के बोर्ड आफिस में फोन करके पूछ रहे हैं कि 10वीं का रिजल्ट कब आएगा (mp board 10th result kab aayega)। जबकि 12वीं के स्टूडेंट्स भी भी इसी प्रकार के सवाल कर रहे हैं। लेकिन, फिलहाल अब तक रिजल्ट की तारीखों (result date) का ऐलान नहीं हुआ है।
Updated on:
18 Apr 2023 11:47 am
Published on:
18 Apr 2023 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
