
मप्र लोक सेवा आयोग ने राजधानी सहित प्रदेशभर में 17 दिसंबर को आयोजित होने वाले राज्य सेवा और राज्य वन सेवा परीक्षा 2023 की प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी कर ली है। इसके लिए आयोग ने 52 जिलों में 605 सेंटर बनाए हैं। जिनमें से 2 लाख 32 हजार अभ्यर्थी विभिन्न शहरों में एग्जाम देंगे। इसके एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए गए हैं। एडमिट कार्ड को एमपीपीएससी की वेबसाइट mppsc.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है।
आयोग के मुताबिक प्रदेशभर के 605 सेंटरों में एग्जाम कंडक्ट कराने की तैयारी की गई है। स्क्रूटनी के बाद कुल 2 लाख 32 हजार परीक्षार्थियों के ऑनलाइन फॉर्म शार्टलिस्ट किए गए हैं। इसके एग्जाम दो पालियों में आयोजित कराए जाएंगे। पहली पाली में सुबह 10 से 12 बजे के बीच सामान्य अध्ययन के पेपर आयोजित होंगे। वहीं दूसरी पाली में जनरल एप्ट एप्टीट्यूड टेस्ट (General Studies and General Aptitude Test) के एग्जाम 2 बजकर 15 मिनट से शुरू होंगे। जो शाम 4 बजकर 15 मिनट पर समाप्त होंगे।
भोपाल में बने हैं 49 सेंटर
ज्वाइंट कमिश्नर सुदर्शन सोनी ने बताया कि भोपाल जिले में शासकीय और अशासकीय सहित कुल 49 सेंटर बनाए गए हैं। इनमें 20391 अभ्यर्थी एग्जाम देंगे। परीक्षा संबंधी दिशा निर्देश और एडमिट कार्ड आयोग द्वारा जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी जारी निेर्देशों को अनिवार्य रूप से पढ़कर ही एग्जाम सेंटरों पर जाएं जिससे उन्हें कोई परेशानी ना हो सके।
Updated on:
14 Dec 2023 03:14 pm
Published on:
14 Dec 2023 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
