
MPPSC Assistant Professor Recruitment
MPPSC Assistant Professor Recruitment 2025:एमपी पीएससी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 1928 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी जारी की है। इसमें सबसे ज्यादा पद केमेस्ट्री के 199 हैं। कॉलेजों में लंबे समय से सेवाएं दे रहे अतिथि विद्वानों को 25 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा।
यह लाभ केवल कुछ ही विद्वानों को मिलेगा, क्योंकि कई के पास जरूरी शैक्षणिक योग्यताएं जैसे पीएचडी, नेट, सेट नहीं हैं या उनकी उम्र अधिक हो चुकी है। अतिथि विद्वान महासंघ ने नियमितीकरण की मांग की है, क्योंकि कई विद्वान सालों से महाविद्यालयों में अध्यापन कार्य कर रहे हैं।
भर्ती के तहत 50 वर्ष तक के विद्वान आवेदन कर सकते हैं, लेकिन 50 वर्ष से अधिक आयु वाले विद्वान पात्र नहीं होंगे। ऐसे अतिथि विद्धानों की संख्या लगभग दो हजार है। नियम अनुसार प्रोफेसर भर्ती में यह आरक्षण केवल उन्हीं अतिथि विद्वानों को मिलेगा, जिन्होंने 2019 की नीति के तहत शासकीय कॉलेजों में कम से कम एक पूर्ण सत्र अध्यापन किया हो या 4 अंक अर्जित किए हों।
● केमेस्ट्री - 199
● बाटनी - 190
● जूलॉजी - 187
● स्पोर्ट्स ऑफिसर - 187
● फिजिक्स - 186
● गणित - 177
● अर्थशास्त्र - 130
● राजनीति विज्ञान - 124
● हिन्दी - 113
● वाणिज्य - 111
Updated on:
03 Feb 2025 02:46 pm
Published on:
03 Feb 2025 02:37 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
बर्खास्तगी के बाद 13 साल से घर में थे पिता, वर्ल्ड चेंपियन क्रिकेटर बेटी ने फिर लगवा दी सरकारी नौकरी

