
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) के उम्मीदवारों के लिए यह जरूरी खबर है। एमपीपीएससी ने सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022 के संबंध में बड़ा बदलाव किया है। उनकी परीक्षा तिथियों में बदलाव किया गया है। नई तारीख भी जारी कर दी गई है। इनके प्रवेश पत्र एमपीपीएससी की वेबसाइट 25 फरवरी से डाउनलोड किए जा सकेंगे।
एमपीपीएससी की विज्ञप्ति के मुताबिक 28 जनवरी को सहायक प्राध्यापक, ग्रंथपाल और क्रीड़ा अधिकारी की भर्ती परीक्षा होने वाली थी, जिसे स्थगित कर दिया गया है। इसी के साथ परीक्षा की नई तारीखों की भी गोषणा कर दी गई है। अब यह परीक्षा मार्च में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में बदलाव की जानकारी mpsc.mp.gov.in पर भी अपलोड कर दी गई है।
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के मुताबिक सहायक प्राध्यापक के 8 विषयों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है, जिनमें वनस्पति के 17 पद, वाणिज्य के 21 पद, अंग्रेजी के 24 पद, हिन्दी के 28 पद, इतिहास के 29 पद, गृह विज्ञान के 30 पद, गणित के 33 पद, संस्कृत के 44 पद, ग्रंथ पाल के 52 पद और क्रीड़ा अधिकारी के 53 पदों पर परीक्षा 2022 आयोजित की जा रही है। इन पदों के लिए परीक्षा 28 जनवरी को पहले आयोजित की गई थी। इन सभी विषयों के पदों के लिए परीक्षा अब 3 मार्च को आयोजित की जाएगी।
Updated on:
15 Jan 2024 03:36 pm
Published on:
15 Jan 2024 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
