
VACANCY
भोपाल। आजकल कॉलेजों में प्रोफेसर बनना युवाओं की पहली पसंद बन गया है। अगर आप भी प्रोफेसर बनने का ख्वाब लेके बैठे हैं तो आपका ये सपना सच हो सकता है। मध्य प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर की बंपर भर्ती निकली है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 2968 पदों पर योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मंगाए हैं। उम्मीदवार इन पदों पर जल्द आवेदन करें ।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 2,968 नई नौकरी निकाली गई है। ये सभी नौकरी विभिन्न विषयों के लिए हैं। इन पदों पर आवेदक के मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रैजुएशन में कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने के साथ-साथ नेट परीक्षा में पास होना भी जरूरी है। इस नौकरी के लिए महीने का वेतन मान 15,600 रुपये से 39,100 रुपये बीच तय किया है। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 मार्च 2018 है।
एमपीपीएससी द्वारा निकाली गई इन भर्तियों के लिए आवेदक की अधिकत आयु सीमा पुरुष वर्ग के लिए 43 (अनारक्षित वर्ग) और महिलाओं के लिए 48 (45+3) वर्ष आरक्षित वर्ग के लिए भी यह 48 वर्ष तय की गई है।
मध्य प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेश के आवेदकों को आयु सीमा कोई रियायत नहीं दी गई है। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस नौकरी के लिए अन्य राज्यों के आवेदकों की अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष तय की गई है।
पद का विवरण और शैक्षणिक योग्यता
पद का विवरण: असिस्टेंट प्रोफेसर
कुल पद: 2968
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 55 प्रतिशत अंकों के साथ नेट या इसके समकक्ष एसईटी/एसएलईटी क्लीयर करना जरूरी है।
आयु सीमा, सैलरी और चयन प्रक्रिया
आयु सीमा: न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक की आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
सैलरी: 6000 रुपये के ग्रेड पे के साथ 15,600-39,100 रुपये सैलरी प्रतिमाह मिलेगी।
चयन प्रक्रिया: विभिन्उन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के जरिये होगा।
आवेदन की आखिरी तारीख: 15 मार्च, 2018
Published on:
14 Mar 2018 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
