
MPPSC Result 2019 : मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने MPPSC 2019 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार MPPSC में बेटियों ने बाजी मारी है। MPPSC में सतना की प्रिया पाठक ने टॉप किया है। प्रिया ने पत्रिका से बात करते हुए अपनी खुशी और अपने अनुभव जाहिर किए हैं। 26 साल की प्रिया पाठक ने पहले प्रयास में ही मध्यप्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2019 में पहला स्थान हासिल किया है। प्रिया ने बताया कि वो UPPSC क्रेक करने वाली टीना डाबी से प्रेरित हैं। इस दौरान प्रिया ने इंटरव्यू के उस अनुभव को भी पत्रिका के साथ साझा किया जब वो सवालों का जवाब देने में थोड़ा उलझ गई थीं।
'इंटरव्यू में अटल जी की कविता में उलझ गई थी'
MPPSC TOPPER प्रिया पाठक ने पत्रिका को बताया कि इंटरव्यू में जब वे गई तो उन्हें पूरा विश्वास था कि वे इसे निकाल लेंगी। इस दौरान बहुत से सवाल किए गए। हॉबी, इकानॉमी, योजनाओं आदि से जुड़े कई सवाल किए गए। महिलाओं की पोशाक पर भी सवाल हुए। सभी के जवाब बड़ी आसानी से दिए। हॉबी से जुड़े सवाल जब सामने आए जिसमें मैहर घराने के उस्ताद अलाउद्दीन खान के संगीत से संबंधित थे तो बड़ा मजा भी आया इनका जवाब देने में। लेकिन जैसे ही अटल बिहारी वाजपेयी की कविता 'ये वंदन की धरती है अभिनंदन की धरती है ये अर्पण की भूमि है, ये तर्पण की भूमि है' को लेकर अर्पण और तर्पण पर सवाल किए गए तो कुछ पल के लिए वो अटक गई थीं। हालांकि इस दौरान कुछ हिंट मिलने पर उन्होंने आसानी से इसके जवाब भी दे दिए थे।
देखें वीडियो-
टीना डाबी से मिली प्रेरणा
प्रिया ने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग की 2015 की परीक्षा में महज 22 साल की उम्र में पहले प्रयास में पहला स्थान पाने वाली टीना डाबी मेरी प्रमुख प्रेरणा हैं। जब टीना डाबी ने परीक्षा पास की तो मुझे लगा कि जब वो कर सकती हैं तो मैं क्यों नहीं ? तभी मैंने ठान लिया था कि मुझे राज्य सेवा परीक्षा में सफल होना ही है। हालांकि वे भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने की इच्छा से इंकार करती हैं और उनका कहना है कि राज्य प्रशासनिक सेवा ही मेरा लक्ष्य है।
देखें वीडियो-
Published on:
27 Dec 2023 08:53 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
