15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big Breaking : इन पदों पर शुरू होगी भर्ती, MPPSC जल्द घोषित करेगा इनके रिजल्ट

MPPSC Result:: क्या आपको भी SDOP परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार है, क्या आपने MPPSC Mains 2022 की परीक्षा दी है, तो ये खबर आपको खुश कर सकती है...

2 min read
Google source verification
mppsc_result.jpg

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग।

MPPSC Result: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ( MPPSC ) जल्द ही कई परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने वाला है। इनमें कुछ रिजल्ट तैयार हो चुके हैं तो कुछ तैयार किए जा रहे हैं। बता दें कि हाल ही में चर्चा थी कि आयोग ने चुनाव आयोग की आचार संहिता जारी होने की बात कहते हुए एमपीपीएससी के रिजल्ट घोषित करने पर विचार कर रिजल्ट को आगे बढ़ाने की बात की थी। इस मामले में चुनाव आयोग का कहना है कि संवैधानिक संस्थाओं जिनमें पीएससी भी शामिल है, की किसी भी प्रक्रिया पर या रिजल्ट जारी करने पर कोई रोक आयोग की ओर से नहीं लगाई जाती...

ये भी पढ़ें :Lok Sabha Elections 2024: जनसंघ से पहला चुनाव तंगहाली में लड़ा, बिना पेट्रोल की टंकी वाली जीप पर प्रचार

चुनाव आयोग ने नियमों का हवाला देते हुए संहिता के बिंदु आठ के तहत विविध प्रावधानों के तहत 8.1 तहत बताया कि आयोग को संघ अथवा राज्य लोक सेवा आयोगों, कर्मचारी चयन आयोग अथवा अन्य संवैधानिक निकायों के परिणाम (रिजल्ट) अथवा सिफारिशों पर की गई नियुक्तियों, नियमित भर्ती, पदोन्नतियों अथवा विभागीय समितियों की सिफारिशों पर नियमित पदोन्नतियों पर कोई आपत्ति नहीं होती है।


चुनाव आयोग के अधिकारियों के मुताबिक इस नियम से स्पष्ट है कि हम रिजल्ट जारी करने की पीएससी की प्रक्रिया पर कोई रोक नहीं लगाते हैं। आयोग को या शासन को इस संबंध में हमसे पत्र पूछकर मंजूरी लेने की भी जरूरत नहीं है।

- एडीपीओ के इंटरव्यू अभी खत्म हो चुके हैं। केंडिडेट्स को लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार है। बता दें कि इस भर्ती के लिए इंटरव्यू ही बहुत देरी से हुए, अब इसके भी अंतिम रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है। आयोग इसे भी अप्रैल में ही जारी कर सकता है।

- वहीं राज्य सेवा मेंस 2022 का मूल्यांकन भी लगभग पुरा हो चुका है। इसके बाद रिजल्ट तैयार होने में करीब सात दिन लग जाते हैं। यानि अप्रैल अंत में इसका भी रिजल्ट आयोग जारी कर सकता है। बशर्त कि वह आचार संहिता का बहाना न बनाए।

ये भी पढ़ें :Lok Sabha Elections 2024: इस स्मार्ट सिटी में केंद्रीय मंत्री राजनाथ और प्रियंका गांधी एक साथ मांगेंगे वोट