
राज्य पात्रता परीक्षा 2024 के आवेदन 20 अप्रैल से पहले भरे जाएंगे।
mppsc State Eligibility Test (SET) 2024- मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने राज्य पात्रता परीक्षा (एसईटी) 2024 अधिसूचना जारी कर दी है। आवेदन प्रक्रिया 21 मार्च से शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 अप्रेल है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट mppsc.mp.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
वहीं आवेदन में सुधार 22 अप्रेल तक किए जा सकेंगे। ऐसे अभ्यर्थी जो मध्यप्रदेश के मूल निवासी, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस और विकलांग श्रेणी से हैं उन्हें आवेदन के साथ 250 रुपए परीक्षा शुल्क जमा करवाना होगा। अन्य श्रेणियों और ऐसे अभ्यर्थी जो मध्यप्रदेश से बाहर के हैं उनके लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए है।
परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास यूजीसी मान्यता प्राप्त संस्थानों से न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री या समकक्ष होना चाहिए। इसके अलावा, अपने अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थी भी आवेदन करने के पात्र हैं। आवेदन करने की कोई आयु सीमा नहीं है। आयोग ने अभी तक एमपी सेट परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं की है। परीक्षा की तारीख जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित की जाएगी।
केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूसीईटी) यूजी 15 से 31 मई तक होगी। यह परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के परिणाम 30 जून को घोषित किए जाएंगे। बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी सहित प्रदेश के सभी पारंपरिक विश्वविद्यालयों में सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा।
संबंधित खबरेंः
Updated on:
20 Mar 2024 01:05 pm
Published on:
20 Mar 2024 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
