
Kharif Procurement MSP:मध्यप्रदेश के किसानों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई हैं। बता दें कि किसानों का खरीफ फसल को बेचने का इंतजार खत्म होने जा रहा हैं। राज्य सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर मोटे अनाज जैसे ज्वार, बाजरा और धान के उपार्जन की नीति घोषित कर दी है।
इस नीति के तहत ज्वार और बाजरा की खऱीदी 22 नवम्बर से 20 दिसम्बर तक और धान की खऱीदी 2 दिसम्बर से 20 जनवरी 2025 तक की जाएगी। उपार्जन की प्रक्रिया सप्ताह के प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार तक आयोजित होगी, जिससे किसानों को अपनी उपज बेचने में सहूलियत होगी और उन्हें समय पर उचित मूल्य मिल सकेगा।
खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की उपार्जन नीति घोषित कर दी गई है। अब किसान अपनी उपज को बेचने के लिए दिन और उपार्जन केंद्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्लॉट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा, खाद्य मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि उपार्जन कार्य से संबंधित किसी भी प्रकार की लापरवाही सामने आई, तो संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बाजरा - 2625 रुपये
धान -2300 रुपये
धान ग्रेड-ए -2320 रुपये
ज्वार मालदण्डी - 3421 रुपये
ज्वार हाईब्रिड - 3371रुपये
Published on:
12 Nov 2024 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
