1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांप पकड़ने वालों को नगर निगम देगा ‘बाइक’, मिलेगा ‘वाहन भत्ता’

MP News: नगर परिषद की बैठक में पार्षदों की समस्या का निराकरण करते हुए महापौर मालती राय ने बहुमत से इस प्रस्ताव को पारित करते हुए निगम आयुक्त को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

MP News: एमपी के भोपाल शहर में कहीं भी सांप निकलने पर नगर निगम अब नागरिकों की सहायता निशुल्क करेगा। नगर परिषद की बैठक में पार्षदों की शिकायत पर यह प्रस्ताव पारित किया गया है। इसके तहत नगर निगम के अधिकृत स्नैक कैचर्स को निगम की तरफ से मोटरसाइकिल उपलब्ध कराई जाएगी। जिनके लिए वाहन उपलब्ध नहीं हो सकेंगे, उन्हें वाहन भत्ता दिया जाएगा।

नगर परिषद की बैठक में पार्षदों की समस्या का निराकरण करते हुए महापौर मालती राय ने बहुमत से इस प्रस्ताव को पारित करते हुए निगम आयुक्त को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं। पत्रिका ने इस मुद्दे पर नागरिकों की समस्या का समाचार प्रकाशित किया था जिसके बाद नगर निगम ने इस मामले में जनहित का यह निर्णय लिया है।

पार्षदों ने बताई समस्या

नगर परिषद की बैठक में पुराने और नए शहर के अधिकांश पार्षदों ने बताया कि बारिश के मौसम में कॉलोनी और मोहल्ले में सांप निकालने की घटनाएं बढ़ रही हैं। कांग्रेस पार्षदों ने आरोप लगाया कि जब नागरिक नगर निगम की अधिकृत इसमें कैचर्स को फोन लगाते हैं तो वह यह कहते हैं कि फलां जगह से उन्हें घटनास्थल पर ले जाया जाए।

घटनास्थल पर ले जाने के बाद भी यदि सांप बिल के अंदर चला गया है तो कैचर्स इसे पकड़ने से साफ इनकार कर देते हैं। अपने भाषण में महापौर ने पार्षदों की समस्या का निराकरण करते हुए निगम प्रबंधन को यह व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं।