27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिलाओं की सुरक्षा के लिए जल्द लॉन्च होगा ‘माय सिटी माय सेफ्टी ऐप, 1 क्लिक में मिलेगी ऑटो रिक्शा की जानकारी

क्यूओर कोड स्कैन करने पर गाड़ी व चालक की पूरी जानकारी सामने आ जाएगी....

2 min read
Google source verification
gettyimages-1129753576-170667a.jpg

safty app

इंदौर। यात्रियों खासकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए ट्रैफिक पुलिस जल्द ही माय सिटी माय सेफ्टी ऐप लांच करने जा रही है। शुरुआती दौर में ऐप में शहर के सभी ऑटो रिक्शा की जानकारी रहेगी, सवार होने पर क्यूओर कोड स्कैन करने पर गाड़ी व चालक की पूरी जानकारी सामने आ जाएगी, इसे परिजन को भी भेजा जा सकेगा।

डीआइजी मनीष कपूरिया, एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर, एएसपी मनीषा पाठक सोनी, डीएसपी संतोष उपाध्याय ने इस ऐप को बनाने वाले ट्रैफिक एक्सपर्ट प्रफुल्ल जोशी व अन्य का प्रेजेंटेशन देखा और कुछ अन्य बिंदु शामिल करने के लिए निर्देशित किया। जल्द ही इसे शहर में लागू करने की तैयारी है, ट्रैफिक पुलिस इसके लिए शहर में चलने वाले करीब 16 हजार ऑटो रिक्शा का डेटा उपलब्ध कराएगी और फिर इसे लागू कर दिया जाएगा।

इस तरह काम करेगा

यह ऐप महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पैप बनाया गया है। प्ले स्टोर से इसे मोबाइल में डाउनलोड किया जा सकता है। हर ऑटो रिक्शा में क्यूओर कोड चस्पा रहेगा। रिक्शा में सवार होते समय महिलाए अपने स्मार्ट फोन पर रिश की स्क्रीन पर लगा कोड स्कैन करेगी तो उसका पूरा रिकॉर्ड आ जाएगा। सुरक्षा के लिए सवार होने से पहले इस जानकारी को परिजन से शेयर भी किया जा सकेगा। इसके बाद रास्ता भी ट्रैक किया जा सकेगा।

ये रहेगा खास

- शहर में चलने वाले सभी ऑटो रिक्शा के नंबर का रिकॉर्ड रहेगा।

- दूसरे दौर में मैजिक, टैक्सी कैब को भी इसमें शामिल किया जाएगा।

- मालिक ड्राइवर का नाम, पता व मोबाइल नंबर दर्ज रहेगा।

जीपीएस के जरिए लोकेशन भी ली जा सकेगी।

- एसओएस विकल्प भी मौजूद रहेगा जिसमें परिजन का नंबर जोड़ा जा सकता। है। खतरा लगने पर एसओएस बटन के जरिए परिजन को अलर्ट किया जा सकेगा।