
Naksha project started to end land disputes in MP
एमपी में जमीन के झगड़े खत्म करने बड़ी कवायद की जा रही है। प्रदेश के प्रमुख शहरों में अब ड्रोन सैटेलाइट से सर्वे कर डिजिटल नक्शे दिए जाएंगे। शहरी सर्वेक्षण 'नक्शा' NAKSHA SURVEY PROGRAM के अंतर्गत यह काम किया जाएगा। देश के 23 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में लागू होनेवाले 'नक्शा' NAKSHA के पायलट प्रोजेक्ट का एमपी के रायसेन में शुभारंभ किया गया। सीएम डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परियोजना शुरु करते हुए कहा कि अब जमीन का विवाद चुटकियों में सुलझ जाएगा।
नक्शा प्रोजेक्ट NAKSHA SURVEY PROGRAM में प्लॉट, मकान और जमीन का ड्रोन सैटेलाइट से सर्वे किया जाएगा। इसके आधार पर जमीन मालिकों को अर्बन प्रॉपर्टी कार्ड दिया जाएगा। मंगलवार को एमपी के 10 शहरों में नक्शा अभियान की शुरूआत हो गई।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि डिजिटल सर्वे के बाद जमीन संबंधी विवाद खत्म हो जाएंगे। सरकार के पास भी जमीन के साफ रिकॉर्ड होंगे। उन्होंने कहा कि कई जमीनी विवाद उचित नक्शा न होने से ही होते हैं। नक्शा प्रोजेक्ट में लोगों को डिजिटल नक्शा दिया जाएगा जिससे तमाम झंझटें खत्म हो जाएंगी।
Published on:
18 Feb 2025 09:53 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
