28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम बोले- हर घर में टोंटी वाला नल लगाकर देंगे पीने का पानी

nal jal yojna- हर घर जल योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय कार्यशाला में सीएम ने दिए निर्देश...। बुरहानपुर मॉडल को अब पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Oct 13, 2022

cm22.jpg

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chauhan) ने कहा है कि संकल्प हमारा एक ही है, पाइप लाइन बिछाकर हर घर में टोंटी वाला नल लगाकर पीने का पानी देना। ताकि बहन-बेटी नल खोले तो झर-झर पानी आए और पानी की चिंता से वह मुक्त हो जाए। मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में बुरहानपुर (burhanpur district) की तर्ज पर जल जीवन मिशन का काम जल्द पूरा करने और हर घर को जल देने को कहा है।

मुख्यमंत्री ने यह बातें कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में कही। इससे पहले उन्होंने यहां लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में जल दर्पण-सामाजिक अंकेक्षण ऐप का शुभारंभ किया। इस ऐप के माध्यम से जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए गए कार्यों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

चौहान ने पानी लोगों के स्वास्थ्य से भी जुड़ा है। अगर हम स्वच्छ पानी देंगे तो बीमारियां आधी से कम हो जाएंगी। जल जीवन मिशन में हम सामूहिक रूप से टीम काम करें, जिसमें गांव, समाजसेवी, सरपंचों को भी साथ लें। हम जनभागीदारी से यह काम करेंगे, तो लोग अपने आप इस काम जुड़ेंगे। मैदानी अमले के काम में तेजी लाने के लिए कलेक्टर काम करें और जरूरत के अनुसार तकनीक और रणनीति का इस्तेमाल करें।

गुरुवार को हर घर जल योजना के अंतर्गत अभियंताओं और मैदानी अमले का मार्गदर्शन, प्रोत्साहन और उत्प्रेरण पर राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में हुआ। इसमें राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित हुए बुरहानपुर जिले के कलेक्टर प्रवीण सिंह के अनुसार कैसे जिले में हर घर जल की व्यवस्था की गई है। इसके लिए क्या रणनीति अपनाई गई है और दूसरे जिलों में किस तकनीक व रणनीति का इस्तेमाल कर शहरी और ग्रामीण इलाकों में हर घर जल पहुंचाया जा सकता है।

हाल ही में बुरहानपुर को मिली ट्राफी

कार्यशाला में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पीएचई राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव को अपर मुख्य सचिव पीएचई मलय श्रीवास्तव और कलेक्टर बुरहानपुर प्रवीण सिंह की ओर से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से सौंपी गई। ट्राफी और प्रशस्ति पत्र सौंपा गया। यह पुरस्कार इसी माह दो अक्टूबर को बुरहानपुर को जल जीवन मिशन में देशभर में अव्वल आने पर दिया गया। 22 जुलाई 2022 को भारत सरकार की ओर से बुरहानपुर को 'हर घर जल सर्टिफाइड' जिला घोषित किया गया था। इसके लिए मिशन की ओर से निर्धारित किए गए 254 अंकों में से बुरहानपुर जिला हर कसौटी पर 254 अंकों में से बुरहानपुर जिला हर कसौटी पर 254 अंकों के साथ 100 फीसदी खरा उतरा। बुरहानपुर में सभी गांव ने ग्राम सभाएं आयोजित कर दिखा दिया कि उनके सभी घरों, शालाओं और आंगनबाड़ियों में सुरक्षित पीने का पानी सही मात्रा में नियमित मिल रहा है।