भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बड़े भाई सोमा भाई मोदी ने कहा है कि हम लोगों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि नरेंद्र भाई एक दिन देश के प्रधानमंत्री बन जाएंगे। जब वे देश भ्रमण पर निकले थे तो हम सब तो यही सोच रहे थे कि एक दिन यह व्यक्ति साधु-संत बनकर कहीं बैठ जाएगा। शुरू से ही नरेंद्र कर्मठ थे और यही कारण है कि आज वह इस स्थान पर है।