28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

yoga day: पिछले साल कर्नाटक में था, इस साल मध्यप्रदेश में होगा योग का बड़ा आयोजन

international yoga day- पिछले साल कर्नाटक में हुआ था योग का बड़ा आयोजन...। इस बार मध्यप्रदेश के जबलपुर में होगा योग...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

May 29, 2023

modi1.png

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर मध्यप्रदेश के दौरे पर आने वाले हैं। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जबलपुर में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में पीएम के आने का कार्यक्रम बन रहा है। प्रशासन स्तर पर तैयारी तेज हो गई हैं। जबलपुर में होने वाले कार्यक्रम को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की दृष्टि से भी देखा जा रहा है। भाजपा की नजर महाकौशल अंचल की 38 सीटों पर है।

21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाने वाला है। जबलपुर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर का बनाए जाने के लिए पीएम मोदी को बुलाया जा रहा है। हालांकि पीएम मोदी के आने की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन भाजपा संगठन से लेकर सरकार और प्रशासन स्तर तक कार्यक्रम की तैयारी तेज हो गई है। जिला प्रशासन के सूत्रों का कहना है कि इस आयोजन में प्रदेश स्तर और राष्ट्रीय स्तर की हस्तियां शामिल हो सकती है, इसे ध्यान में रखकर तैयारी की जा रही है। प्रशासन शहर में हर प्रकार की तैयारियों को लेकर प्लानिंग कर रहा है।

भाजपा की नजर महाकौशल पर

मध्यप्रदेश में छह माह बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। भाजपा ने सभी अंचलों को साधने के लिए तैयारी तेज कर दी है। इससे पहले अमित शाह विंध्य क्षेत्र के सीधी और महाकौशल के छिंदवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। जबकि पीएम मोदी भी 24 अप्रैल को रीवा में आयोजित पंचायती राज दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इससे पहले वे एक अप्रैल को भोपाल स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने आए थे। अब जबलपुर में कार्यक्रम करके पीएम मोदी महाकौशल क्षेत्र की 38 विधानसभा सीटों पर फोकस करेंगे।

महाकौशल: 8 जिले, 38 विधानसभा, 1 संभाग

1. जबलपुर (8 सीट): पाटन, बरगी, जबलपुर पूर्व, जबलपुर उत्तर, जबलपुर कैंट, जबलपुर पश्चिम, पनागर, सीहोरा
2. छिंदवाड़ा (7 सीट): जुनारदेव, अमरवाड़ा, चौरई, सौंसर, छिंदवाड़ा, परासिया, पांढुर्णा
3. कटनी (4 सीट): बड़वारा, विजयराघवगढ़, मुड़वारा, बहोरीबंद
4. बालाघाट (6 सीट): बैहर, बालाघाट, परसवाड़ा, लांजी, बारासिवनी, कटंगी
5. नरसिंहपुर (4 सीट): गोटेगांव, नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा, गाडरवाड़ा
6. सिवनी (4 सीट): बरघाट, सिवनी, केवलारी, लखनादौन
7. मंडला (3 सीट): बिछिया, निवास, मंडला
8. डिंडौरी (2 सीट): डिंडौरी, शाहपुरा

पिछले साल कर्नाटक के मैसूर में थे मोदी

पिछले साल 21 जून 2022 को पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कर्नाटक के मैसूर में थे। उन्होंने मैसूर गार्डन में 15 हजार लोगों के साथ योग किया था। जबकि इस साल 21 जून 2023 को पीएम मोदी के जबलपुर आ सकते हैं। भारत सरकार की ओर से इस साल का अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव जबलपुर में आयोजित किया जा रहा है। कल रविवार को ही हैदराबाद में मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट आफ योग में मेगा योग महोत्सव हुआ था। इसमें केंद्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा है कि इस साल के योग दिवस की थीम 'वसुधैव कुटुम्बकम' के लिए योग है।

Story Loader