26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धर्मांतरण मामले पर कांग्रेस चुप : गृहमंत्री बोले- चचाजान दिग्विजय सिंह ने एक शब्द बोलना ठीक नहीं समझा

भोपाल में हुई धर्मांतरण की घटना पर कांग्रेस की चुप्पी को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने उठाए सवाल।

2 min read
Google source verification
News

धर्मांतरण मामले पर कांग्रेस चुप : गृहमंत्री बोले- चचाजान दिग्विजय सिंह ने एक शब्द बोलना ठीक नहीं समझा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के टीला जमालपुरा इलाके में युवक के गले में पट्‌टा डालकर भौंकने और धर्मांतरण के लिए मजबूर करने का मामला सामने आने के बाद सरकार ने सख्त एक्शन लिया है। फिलहाल, सोमवार के बाद मंगलवार को पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में सभी आरोपियों के गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ रासुका की कारर्वाई करने के साथ साथ प्रशासन ने उनके घरों को भी जमीदोज कर दिया है। अब इस मामले में कांग्रेस नेताओं की चुप्पी को लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पूर्व सीएम कमलनाथ से लेकर दिल्ली की कांग्रेस आलाकमान तक के नेताओं को आड़े हाथ लिया है।


गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'भोपाल में गले में पट्टा बांधकर हिंदू युवक को भौंकने के लिए बाध्य करने जैसी अमानवीय घटना पर भी चचाजान दिग्विजय सिंह‌ जी से लेकर दिल्ली से भोपाल तक किसी भी कांग्रेसी ने एक शब्द भी कहना जरूरी नहीं समझा।' हालांकि, ट्वीट किए जाने तक 4 आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टी हुई थी। ऐसे में गृहमंत्री ने तबतक 4 आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए कहा था कि, 'प्रदेश में ऐसी घृणित मानसिकता वालों को कुचल दिया जाएगा।'

यह भी पढ़ें- कमलनाथ की सुरक्षा में बड़ी चूक : हेलीकॉप्टर के पंखें से टकराया झंडा, बड़ा हादसा टला, VIDEO

दिग्विजय पर तंज

वहीं, अपने निवास पर मीडिया से चर्चा करते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, 'एक व्यक्ति के गले में पट्टा बांधकर अमानवीय कृत्य करने वालों की निंदा करने के लिए कांग्रेस के दिल्ली से भोपाल तक और भोपाल से लेकर गांव की चौपाल तक कांग्रेस के नेताओं की ओर से एक शब्द नहीं निकला। वे चचाजान दिग्विजय सिंह जो उत्तराखंड और विदेश तक की घटनाओं पर तत्काल ट्वीट करते हैं, पर भोपाल की घटना पर उन्होंने भी एक शब्द नहीं कहा।'


कमलनाथ पर हमला

गृहमंत्री ने ये भी कहा कि, 'कमलनाथ जो कहते थे हिंदू हूं, बेव-कूफ नहीं हूं। वो हिंदू का ही बेटा था, जिसके गले में पट्टा बांधकर भौंकने को कहा गया। धर्म परिवर्तन की जहां बात आई, एक शब्द नहीं बोला। एक ने भी निंदा नहीं की, बुलडोजर चलने पर आपत्ति कर रहे हो। सारा काम विधि सम्मत हुआ है। विधि के अनुसार ही सरकार काम कर रही है। आप तुष्टीकरण की राजनीति करत हो, ये प्रदेश की जनता अच्छे से समझ रही है। कांग्रेस की मानसिकता स्पष्ट हो रही है।'


ऐसी विकृत मानसिकता को कुचल देंगे

पीड़ित के भाई ने कहा कि, और भी लोगों ने धर्मांतरण की आशंका जताई है। इसे लेकर नरोत्तम मिश्र ने कहा कि, 'पुलिस हर एंगल पर जांच करेगी, जो भी धर्मांतरण की कोशिश करेगा, इस तरह से अमानवीय कृत्य करेगा। इस तरह की मानसिकता को प्रदेश में कुचल देंगे।'