27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूटर पर देश भ्रमण करने निकले 62 साल के प्रवीण मानकर

70 देश घूम चुके हैं, 26 दिसंबर को आएंगे मप्र

less than 1 minute read
Google source verification
praveen_scooti.png

भोपाल. नासिक के सीनियर सिटीजन प्रवीण मानकर स्कूटर पर देश भ्रमण पर निकले हैं। इसके लिए 62 वर्षीय प्रवीण ने अपने वाहन को खास रंगीन छायाचित्रों से सजाया है। स्कूटी के आगे मुसाफिर लिखा है। छह साल पहले उन्होंने नौकरी- व्यवसाय को हाथ जोड़ स्कूटी पर घूमना शुरू किया। वे लगभग 4000 किलोमीटर का सफर पूरा कर चुके हैं। महाराष्ट्र-गुजरात और राजस्थान के कई शहर और गांवों को देखने के बाद वे 26 दिसंबर को मप्र आएंगे।

छह साल पहले नौकरी- व्यवसाय को हाथ जोड़ स्कूटी पर घूमना शुरू किया- प्रवीण मानकर चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। उनकी पत्नी शिक्षिका है। छह साल पहले उन्होंने नौकरी- व्यवसाय को हाथ जोड़ लिया था। इसके बाद स्कूटी पर घूमना शुरू किया। अब सिर्फ बेकपैकिंग करते हैं। वे कम खर्च में सफर करते हैं। उन्होंने अभी तक 70 देशों की यात्रा की है।

70 देश घूमने के बाद अपना देश देखने की इच्छा जागी- मानकर ने बताया कि मैं 12 साल अफ्रीका में रहा। अमेरिका, यूरोप और एशियाई देशों का भ्रमण किया। विदेशों में भ्रमण के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल किया। 70 देश घूमने के बाद अपना देश देखने की इच्छा जागी। फिर पहले दक्षिण भारत को देखा। अब उत्तरी भारत घूमने निकला हूं।

परिवार से लेकर आत्मीयजनों ने उन्हें स्कूटी से सफर के लिए मना किया लेकिन वे नहीं माने- उनका सफर 7 नवंबर को शुरू हुआ था। उसके बाद वे लगभग 4000 किलोमीटर का सफर पूरा कर चुके हैं। उन्हें युवावस्था से स्कूटी चलाने में दिलचस्पी रही है। परिवार से लेकर आत्मीयजनों ने उन्हें स्कूटी से सफर करने के लिए मना किया लेकिन वे नहीं माने।