9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नासिक-सूरत हाईवे पर भीषण हादसा : 48 यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, एमपी के 7 लोगों की मौत, 15 गंभीर

Nashik-Surat highway accident : बस नासिक के सावतपुरा घाट से होते हुए सूरत की तरफ जा रही थी। इसी दौरान नासिक-गुजरात पर बस अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि 15 लोग घायल है।

2 min read
Google source verification
Nashik-Surat highway accident

Nashik-Surat highway accident : महाराष्ट्र के नासिक से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां 48 सवारियां भरकर प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही बस खाई में गिर गई है। बताया जा रहा है कि, बस करीब 200 फीट गहरी खाई में गिरी है। इस दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि 15 सवारियां गंभीर रूप से घायल हैं। जबकि अन्य को मामुली चोटें आई हैं। बता दें कि, हादसे में जान गवाने वाले सभी यात्री मध्य प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं। फिलहाल, महाराष्ट्र पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना नासिक-सूरत हाईवे पर घटी है। दरअसल, यहां एक बस नासिक के सावतपुरा घाट से होते हुए सूरत की तरफ जा रही थी। इसी दौरान नासिक-गुजरात पर बस अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि 15 लोग घायल है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से हादसे का शिकार हुए लोगों का रेस्क्यू कर पहले सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमारटम के लिए भेजा है।

यह भी पढ़ें- रिटायर्ड आर्मी अफसर की पत्नी ने चौथी मंजिल से लगाई छलांग, पर बेसमेंट में मिली लाश, हत्या या आत्महत्या?

द्वारका जा रहे थे एमपी के श्रद्धालु

भीषण सड़क हादसे को लेकर जानकारी देते हुए प्रभारी पुलिस अधीक्षक एसजी पाटिल ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब 4 बजकर 15 मिनट पर घटी है। जब सापुतारा हिल स्टेशन के निकट चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया। उन्होंने बताया कि 48 तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस अवरोधक को तोड़कर खाई में गिर गए, जिसमें अबतक 7 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 15 लोगों की हालत नाजुक है। उन्हें अहवा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।

एमपी के 3 जिलों से तीर्थयात्रा पर निकले थे श्रद्धालु

हादसे की जांच में जुटे एक अधिकारी ने बताया कि सभी यात्री प्रयागराज महाकुंभ से स्नान करने के बाद अलग अलग संसाधनों से महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर पहुंचे थे। यहां से 48 तीर्थयात्री बस में सवार होकर गुजरात के द्वारका जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बस हादसे का शिकरा हो गई। जानकारी ये भी सामने आई है कि, ये तीर्थयात्री मध्य प्रदेश के गुना, शिवपुरी और अशोक नगर जिलों से यात्रा पर निकले थे।