31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NCMC : सफर करते समय नहीं रखना पड़ेगा कैश, ‘नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड से होगा पेमेंट

- बस हो या मेट्रो... नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड से करें सफर, राजधानी में जल्द होगी शुरुआत

2 min read
Google source verification
gettyimages-1200982904-170667a.jpg

National Common Mobility Card (NCMC)

भोपाल। दिल्ली मुंबई अहमदाबाद गोवा के बाद भोपाल में लॉन्च होने जा रहा नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड लोगों की डिजिटल दिनचर्या को बदल कर रख देगा। यह कार्ड तेजी से बढ़ रहे साइबर धोखाधड़ी में रोकथाम के लिए कारगर साबित होगा। नीति आयोग के इस प्रोजेक्ट में टू स्टेप वेरीफिकेशन वन टाइम पासवर्ड जैसे फीचर को पहले से ज्यादा मजबूत किया गया है। इस प्रकार साइबर हैंकिंग से इस कार्ड को ज्यादा सुरक्षित बनाया गया है।

पहले चरण में यह कार्ड भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड की लो फ्लोर बस पार्किंग, रेंट बाइक और मेट्रो में इस्तेमाल किया जा सकेगा। अगले चरण में टोल, शॉािपग मॉल, पेट्रोल पंप, पब्लिक ट्रांसपोर्ट में इस्तेमाल करने की योजना है। बीसीएलएल इस प्रोजेक्ट पर टेंडर जारी करने की तैयारी में है। गूगल, पेटीएम एसबीआइ एयरटेल जैसी कंपनियां बीसीएलएल के साथ इस प्रोजेक्ट पर रुचि दिखा चुकी हैं।

बीसीएलएल के साथ गूगलपे, पेटीएम, एसबीआइ भी जुडेंगे कार्ड
यात्रियों को ये सुविधाएं मिलेंगी...

1. कार्ड भोपाल सहित पूरे भारत में उपयोग किया जा सकता है।

2. ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से कार्य करेगा।

3. सिटी बसों के मासिक पास और टिकिट लिंक की जा सकेगी।

4. इंटरसिटी बसों में किराए के लिए उपयोग।

5. मेट्रो रेल एवं वाहनों के पार्किंग में उपयोग

6. पब्लिक बाईसिकिल शेयर लिंक में उपयोग

7. टोल प्लाजा में उपयोग।

8. निगम की विभिन्न सेवाओं में उपयोग।

एटीएम पर काम करेगा

इस कार्ड को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से विकसित किया गया है। मतलब कि कोई भी बैंक इस कार्ड को एटीएम कम डेबिट कार्ड के रूप में भी जारी कर सकता है। इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह प्रीपेड कार्ड के रूप में तो काम करेगा ही, साथ ही इसका उपयोग एटीएम पर डेबिट कार्ड के रूप में भी हो सके। इस कार्ड में अधिकतम 2000 रुपए का बैलेंस अपलोड किया जा सकेगा। गौरव बैनल, सीईओ, बीसीएलएल का कहना है कि नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड एक बेहद सुरक्षित डिजीटल ट्रांजेक्शन सुविधा है। इसे लागू करने की कार्रवाई शुरु कर दी है।

बीसीएलएल बस में

वर्तमान में बीसीएलएल के चारों बस ऑपरेटर्स द्वारा स्वयं के स्तर पर कार्ड जारी किए जा रहे हैं, जो कि संबंधित बस ऑपरेटर की बसों में ही लागू होते हैं। अब ये कार्ड बैंक के माध्यम से जारी किए जाएंगे। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड द्वारा प्रस्तावित कार्ड परियोजना अंतर्गत समस्त बस ऑपरेटरों द्वारा प्रचलित विभिन्न पास व्यवस्था के स्थान पर एक ही प्रकार के कार्ड बीसीएलएल द्वारा जारी होंगे।