23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रीय जूनियर घुड़सवारी चैंपियनशिप शुरू, महंगे घोड़े जीत रहे दर्शकों के दिल

अगर आप भी घुड़सवारी के रोमांच का शौक रखते हैं तो आपको बता दें कि मध्य प्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी में आज सोमवार से घुड़सवारी चैंपियनशिप शुरू हो गई है...

2 min read
Google source verification
national_junior_Equestrian-championship.jpg

भोपाल। अगर आप भी घुड़सवारी के रोमांच का शौक रखते हैं तो आपको बता दें कि मध्य प्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी में आज सोमवार से घुड़सवारी चैंपियनशिप शुरू हो गई है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से यह राष्ट्रीय जूनियर घुड़सवारी चैंपियनशिप शुरू की गई है। आज 12 दिसंबर से शुरू की गई यह चैंपियनशिप बिसनखेड़ी स्थित राज्य घुड़सवारी अकादमी में 25 दिसंबर तक देखी जा सकेगी। प्रतियोगिता में 16 राज्यों के घुड़सवार लगभग 200 घोड़ों के साथ भाग लेने यहां पहुंचे हैं। इस प्रतियोगिता में घुड़सवारी के रोमांच के साथ ही देश भर से यहां पहुंचे महंगे घोड़े भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। घुड़सवारी फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से दो ज्यूरी मेंबर घुड़सवारी के इन मुकाबलों को जज कर रहे हैं।

25 एकड़ में फैली है अकादमी
टूर्नामेंट 25 एकड़ में फैली मप्र घुड़सवारी अकादमी में होने जा रहा है। इनके लिए अस्थायी अस्तबल (टेंट सिटी) बनाए हैं। ये सभी टॉप क्लास के हैं। इन घोड़ों की कीमत 10 लाख रुपए से लेकर 90 लाख रुपए तक है।

ये भी पढ़ें: मप्र के इस शहर में दिल्ली से भी ज्यादा पॉल्यूशन, एक्सपर्ट बोले सांस लेना भी खतरा

ये भी पढ़ें:इस विवि में 16 दिसंबर से शुरू हो रही हैं ऑनलाइन काउंसलिंग, यहां सीट के साथ बढ़ गई फीस भी

खेल मंत्री ने लिया था जायजा
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने यहां आकर प्रतियोगिता की तैयारियों का जायजा लिया था। उन्होंने यहां प्रतियोगिता में आने वाले घोड़ों के लिए तैयार हो रहे अस्तबल का निरीक्षण किया। खेल मंत्री ने प्रतियोगिता के लिए तैयार किए जा रहे क्रॉस कंट्री ट्रैक का भी निरीक्षण किया था। यहां आपको बता दें कि इस ट्रैक के निर्माण के बाद मध्य प्रदेश भारत का ऐसा पहला राज्य होगा जिसके पास स्वयं का घुड़सवारी क्रॉस कंट्री कोर्स होगा।

दांव पर 75 पदक, यह इवेंट शामिल
जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में शो जंपिंग, क्रॉस कंट्री, ड्रेसाज, टेंट पेगिंग के टीम और इंडिविजुअल इवेंट आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें 25 स्वर्ण, 25 रजत और 25 कांस्य पदक दांव पर हैं। प्रतियोगिता के लिए कोयंबटूर, पुडुच्चेरी, जयपुर, मैसूर, बेंगलुरु, दिल्ली, सागर, हैदराबाद और लखनऊ से घोड़े व घुड़सवार शामिल हुए हैं।

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर खूबसूरत दिखने अब पार्लर नहीं, यहां पहुंच रहे यूथ

ये भी पढ़ें: 'महाकाल' ने बदल दी उज्जैन की तस्वीर, ढाई महीने में पहुंचे 70 लाख श्रद्धालु, बदलनी पड़ी ये व्यवस्थाएं

सबसे महंगा घोड़ा
चैंपियनशिप में घुड़सवार सुदीप्ति हजेला के पास सबसे महंगा घोड़ा है। इस घोड़े की कीमत 90 लाख रुपए आंकी गई है। इसके अलावा दो अन्य घोड़े भी 40-40 लाख रुपए के हैं। सुदीप्ति फ्रांस में रहकर ट्रेनिंग कर रही हैं। वहीं इस चैंपियनशिप में कई ऊंची नस्ल के घोड़े इस चैंपियनशिप में अपना जलवा दिखाएंगे।