भोपाल। राष्ट्रीय स्तर की बड़ी संस्थान नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट ऑफ यूनिवर्सिटी (NLIU) में में छात्रों से बीच मैदान में पोर्न एक्टर की नकल करने के मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। कालेज की ही अब जूनियर छात्राओं ने भी हिम्मत दिखाते हुए इस शर्मनाक रैगिंग कांड का सच बयां किया है। लड़कियों का आरोप है कि रोज नशे में सीनियर्स उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने की डिमांड करते थे। इधर, कालेज प्रबंधन शिकायत को शुरू से झूठा बता रहा है।