27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुपचुप भोपाल आए मोदी के डोभाल, NSA की गुप्त मीटिंग पर विवाद

नेशनल ज्यूडीशियल अकादमी में हो रहे 'रिट्रीट ऑफ सुप्रीम कोर्ट जजेस' में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के सेशन को लेकर विवाद पैदा हो गया है। कुछ वरिष्ठ वकीलों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने इस पर सवाल उठाए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manish Geete

Apr 16, 2016

National Security Advisor Ajit Doval

National Security Advisor Ajit Doval


भोपाल। नेशनल ज्यूडीशियल अकादमी में हो रहे 'रिट्रीट ऑफ सुप्रीम कोर्ट जजेस' में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के सेशन को लेकर विवाद पैदा हो गया है। कुछ वरिष्ठ वकीलों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने इस पर सवाल उठाए हैं।

रिट्रीट का शुभारंभ करने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शुक्रवार शाम भोपाल पहुंचे। शनिवार से शुरू हो रहे इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में सीजेआई टी. एस. ठाकुर के साथ ही शीर्ष अदालत के सभी न्यायाधीश शामिल हो रहे हैं।

वकीलों, कार्यकर्ताओं का आरोप है कि डोभाल के जरिए केंद्र सरकार न्यायपालिका पर अपने विचार लादने का प्रयास कर रही है। सूत्रों के अनुसार कार्यक्रम में डोभाल राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद के मुद्दे पर अपनी राय रखेंगे।

वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने सीजेआई को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि इसमें मानवाधिकार संगठनों के प्रतिनिधियों और वरिष्ठ वकीलों को भी आमंत्रित किया जाना चाहिए, ताकि राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मसले पर समग्र नजरिया सामने आ सके।

रिट्रीट में पूर्व एनएसए शिवशंकर मेनन, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस. वाई. कुरैशी, आईआईएम बेंगलूरु के पूर्व डीन प्रो. त्रिलोचन शास्त्री के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के प्रेस सलाहकार रहे एच. के. दुआ समेत कई दिग्गज विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे।

ये भी पढ़ें

image