10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रीय मतदाता दिवस: 100 का आंकड़ा पार कर चुके प्रदेश के 6349 मतदाता पहले चुनाव से कर रहें वोट

- प्रदेश के 26.25 लाख 70 पार मतदाता बनेंगे 74वें गणतंत्र के गवाह - प्रदेश में 50 प्रतिशत से ज्यादा मतदाता 40 साल की उम्र से कम

2 min read
Google source verification
national_voters_day_1.jpg

संसदीय क्षेत्र में अब 16.24 लाख मतदाता

एक- एक वोट से ही मतदाता देश और प्रदेश के भविष्य की नींव रखता है। लेकिन हमारे प्रदेश में 6349 ऐसे मतदाता हैं। जो साल दर साल बदलते मप्र का गवाह रहे हैं और उन्होंने लोकतंत्र को मजबूत होते अपने आंखों से देका है। दरअसल प्रदेश में 100 की उम्र पार कर चुके 6349 ऐसे मतदाता हैं जो पहले चुनाव से लेकर अब तक अपने मताधिकार का प्रयोग करते आ रहे हैं। खास बात तो ये है कि इसमें महिला शतायु मतदाताओं की संख्या पुरूषों के अपेक्षाकृत दोगुनी से भी ज्यादा है। जहां प्रदेशभर में पुरूष शतायु मतदाता की संख्या 1863 है तो वहीं महिला शतायु मतदाता की संख्या 4486 है। वहीं शतायु मतदाता की श्रेणी में उज्जैन, सिहोर, देवास, रीवा और सागर जिले टॉप पर हैं। बता दें ये मतदाता बदलते प्रदेश के गवाह है क्योंकि ये पहले मर्तबा से लेकर अब तक लगातार मतदान कर रहे हैं।

प्रदेश के 26.25 लाख 70 पार मतदाता बनेंगे गणतंत्र के गवाह

प्रदेश में गणतंत्र दिवस के जश्न को इस बार 70 साल की उम्र को पार कर चुके 26.25 लाख मतदाता मनाएंगे। जिसमें 70 से 79 साल के 19,72,260 मतदाता और 80 की उम्र पार कर चुके 6,53,640 मतदाता शामिल है।

युवा मतदाताओं पर सभी की निगाहें

प्रदेश में तीन करोड़ से ज्यादा युवा वोटरों पर राजनीतिक दलों के साथ सभी की निगाहें इस बात पर है कि ज्यादा से ज्यादा युवा मतदाता चुनावों में अपनी भागीदारी करें। क्योंकि लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी सबसे ज्यादा जरूरी है।


ग्राफिक्स

प्रदेश के टॉप 5 शतायु मतदाता जिले

जिले का नाम-महिला- पुरूष- कुल संख्या

उज्जैन- 100–311–411

सिहोर-98–254–352

देवास-64–223–287

रीवा- 100–186–286

सागर- 72–176–248

50 प्रतिशत से ज्यादा मतदाता 40 की उम्र से कम
विधानसभा चुनाव में 5.60 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं की संख्या थी। जिसमें 3 करोड़ से ज्यादा मतदाता ऐसे थे जिनकी उम्र 40 साल से कम थी। जिसमें पहली बार वोट करने वालों की संख्या 22,36,564 है। और सबसे ज्यादा मतदाता 30 से 39 आयुवर्ग के बीच हैं जिनकी संख्या 1,45,03,508 है।


एज ग्रुप- मतदाता संख्या

18-19- 22,36,564

20-29- 1,41,76,780

30-39- 1,45,03,508