16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आष्टा को हराकर एनसीसीसी ने जीता खिताब

सीहोर में खेली गई स्टेट लेवल क्रिकेट ट्रॉफी

2 min read
Google source verification
आष्टा को हराकर एनसीसीसी ने जीता खिताब

आष्टा को हराकर एनसीसीसी ने जीता खिताब

भोपाल. सीहोर में खेली गई स्टेट लेवल क्रिकेट ट्रॉफी में बुधवार को एनसीसीसी ने आष्टा उत्सव क्लब को 40 रनों से हराकर खिताब जीता है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एनसीसीसी की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 152 रनों का स्कोर खड़ा किया। उसकी ओर से मैन ऑफ द मैच मोहित झावा ने 55 रनों की पारी खेली। इनके अलावा जयदेवनानी ने 36, नमन प्रजापति ने 9 गेंदों में नाबाद 30 रनों का योगदान दिया। जवाब में उतरी आष्टा उत्सव क्लब की टीम 15 ओवर में 112 रन बनाकर सिमट गई। उसकी ओर से चंचल राठौर ने सर्वाधिक 60 रनों की पारी खेली। एनसीसीसी के गेंदबाज नमन प्रजापति ने तीन, अनुभव अग्रवाल ने दो और अनुपम गुप्ता को एक विकेट मिला। बेस्ट बेस्ट्मैन तरुण, बेस्ट विकेटकीपर समद खान, बेस्ट बॉलर नमन प्रजापति और मैन ऑफ द टूर्नामेंट अतुल कुशवाहा को दिया गया।

मप्र की महिला टीम ने बड़ौदा को 24 रनों से हराया
भोपाल. बीसीसीसी की ओर से आयोजित अंडर-23 महिला वनडे क्रिकेट प्रतियोगिता में मप्र की लड़कियों ने बड़ौदा को 24 रनों से पराजित कर दिया है। हिमाचल प्रदेश के उना में खेले गए इस मुकाबले में मप्र की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.1 ओवर में 144 रन बना सकी। उसकी ओर से संजना अवासे ने 28, अनुष्का शर्मा ने 24, सलोनी डोंगने ने 23 और कप्तान निकिता सिंह ने 21 रनों का अहम योगदान दिया। बड़ौदा के गेंदबाजों में प्रज्ञा रावत, गायत्री नायक और केशा ने तीन-तीन विकेट लिए। जबकि मोहिते को एक विकेट मिला। जवाब में उतरी बड़ौदा की टीम मप्र के गेंदबाजी आक्रमण का सामना नहीं कर सकी और महज 122 रन बनाकर पेवेलियन लौट गई। उसकी ओर से कप्तान भाटिया ने सर्वाधिक 31, आर पटेल ने नाबाद 19 रनों का का योगदान दिया। मप्र की गेंदबाजी में अंजानी यादव ने चार, कप्तान निकिता सिंह, पूनम सोनी, अंशुला राव और सलोनी डोंगरे ने एक-एक विकेट चटकाए।

मैकेनिकल ने जीता वालीबॉल खिताब
भोपाल. सरदार वल्लभभाई पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में चल रहे वार्षिकोत्सव तेजस के तहत आयोजित वालीबॉल के फाइनल में मैकेनिकल ने सिविल डिपार्टमेंट को 3-1 हराकर खिताब जीता। मैकेनिकल डिपार्टमेंट के साईं कृष्ण कुशवाहा ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। हेमंत ठाकुर ने सर्विस में दम दिखाया। सिविल डिपार्टमेंट के राहुल ने कड़ी टक्कर और दूसरा स्थान प्राप्त किया।