
Breaking News: कोर्ट ने सुनाई थी सजा, घर में लगी आग, युवक जलकर हुआ खाक
भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल ( bhopal ) के नीलबड़ ( neelbad ) में देर रात एक घर में आग ( Burning fire ) लग गई। आग में एक युवक की मौत ( death ) हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया लेकिन इस हादसे में युवक जलकर खाक हो गया।
जानकारी के मुताबिक खबर ये भी है कि कुछ दिन पहले ही मृतक राजेश परमार को कोर्ट से सजा हुई थी। जिसमें राजेश कोर्ट से पे-रोल पर 4 दिन के लिए बाहर आया था। इसी बीच बीते शुक्रवार-शनिवार के दरमियानी रात घर में आग लग गई। जिसमें युवक राजेश परमार की मौत हो गई।
हादसे में कई पहलू अनसुलझे
सूत्रों के मुताबिक राजेश परमार की मौत सुसाइड करना बताया जा रहा। क्योंकि कुछ दिन पहले ही राजेश को कोर्ट ने सजा सुनाई थी। जमानत न मिलने पर पे-रोल से घर आए राजेश ने खुद को आग लगा ली। हालांकि इस बात की अभी कोई पुष्टि नहीं है। पुलिस मामले से जुड़े पहलुओं पर आस-पास के रहवासियों से पुछताछ कर रही। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।
आशिमा मॉल में लगी थी आग
इसके पहले आशिमा मॉल के तीसरे माले के सिने पॉलिस की गैलरी में आग लग गई थी। धुआं उठता देख भगदड़ मच गई। धुआं नीचे पहुंचने से लोगों को दम घुटने का अहसास हुआ, तो वे भागने लगे। कुछ महिलाएं बच्चें को लेकर तीसरे माले पर थीं, वे भी भाग खड़ी हुईं। गनीमत रही कि मॉल में रखे उपकरण से समय रहते इस पर काबू पा लिया गया था।
इन बातों का रखें ध्यान
- कागज, कपड़ा, लकड़ी की आग को पानी से बुझाए। और पेट्रोल, डीजल, तेल और तारकोल की आग को फोम (झाग) से बुझाना चाहिए।
- एलपीजी, एसिटिलीन प्रोपेन कार्बन डाई ऑक्साइड गैस को ड्राय केमिकल बुझाना चाहिए। और एल्युमिनियम, जिंक, मैग्निशियम की आग को ड्राय केमिकल पावडर से बुझाए।
- बिजली उपकरण की आग कार्बन डाई ऑक्साइड गैस, ड्राय केमिकल बुझाना चाहिए।
पहले स्वयं को सुरक्षित बाहर निकाले
फायर ब्रिगेड पहुंचने तक इस बाता का ध्यान रखना चाहिए। कि वो पहले स्वयं को सुरक्षित बाहर निकाले। इसके बाद आग से कुछ दूरी पर खड़े होकर फायर बिग्रेड को सूचान दें। अक्सर लोग खुद की सुरक्षा करने से ज्यादा आग बुझाने में जुट जाते हैं, जिससे वे फंस जाते हैं।
Updated on:
29 Jun 2019 06:23 pm
Published on:
29 Jun 2019 11:13 am

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
