
विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरने के पहले नेताओं ने अपने पहनावे का इंतजाम करना शुरू कर दिया है। कुर्तों और जैकेट के थोक ऑर्डर दिए जा रहे हैं। हालत यह है कि शहर के कुछ नामचीन टेलर्स के पास एक महीने की वेटिंग चल रही है। उन्होंने पेंट शर्ट सिलना फिलहाल बंद कर दिया है और केवल कुर्ते-पायजामे और जैकेट ही बना रहे हैं। आमतौर पर नेताओं ने 5 से 10 जोड़ी तक के ऑर्डर दिए हैं जबकि कुछ नेताओं के 40 जोड़ी के भी ऑर्डर हैं।
अभी केवल भाजपा ने ही कुछ सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं, कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित होना बाकी हैं। लेकिन कुर्ता पायजामा बनाने वाले टेलर्स के यहां नेताओं के कुर्ते पायजामे के थोक ऑर्डर आना शुरू हो गए हैं। ऑर्डर इतने आ गए हैं कि टेलर्स सिलाई नहीं कर पा रहे हैं। वेटिंग लगातार बढ़ती जा रही है। टेलर बीडी साहू ने बताया कि उनके यहां 11 नवंबर के बाद के ही ऑर्डर लिए जा रहे हैं। तब तक के लिए कुर्ता-पायजामा और जैकेट के ऑर्डर बुक हो चुके हैं। दिवाली के लिए लोग पेंट-शर्ट सिलवाने के लिए भी आ रहे हैं लेकिन उन्हें फिलहाल मना कर रहे हैं क्योंकि फिलहाल उनकी सिलाई बंद कर दी है। केवल पेंट-शर्ट और कोट वाले ही ऑर्डर ले रहे हैं।
कॉटन और लिनेन के कुर्ते डिमांड में
टेलर संदीप कुमार ने बताया कि नेताओं को कुर्ते रोज पहनने होते हैं इसलिए वे सबसे ज्यादा कॉटन और लिनेन के ही कुर्तों के ऑर्डर कर रहे हैं। खादी भी हमेशा डिमांड में रहती है। लेकिन नेता लोग सिल्क के कुर्ते नहीं बनवाते हैं। अभी दिन में गर्मी भी पड़ रही है इसलिए ज्यादातर ऑर्डर सफेद कुर्तों के हैं। सर्दी की आहट को देखते हुए अभी जितने भी ऑर्डर हैं वे सभी फुल कुर्तों के हैं। हाफ कुर्तों के ऑर्डर न के बराबर हैं।
दो से दस हजार में बन रहा एक जोड़ी कुर्ता-पायजामा
टेलर्स के पास दो हजार रुपए से लेकर 10 हजार तक के कुर्तों की मांग ज्यादा है। कुर्तों के कपड़े 300 रुपए मीटर से दो हजार तक हैं। जैकेट २ हजार से ५ हजार तक की हैं। नेता ज्यादा सफेद कुर्ता व जैकेट अलग-अलग रंग की बनवा रहे हैं।
Updated on:
13 Oct 2023 08:10 am
Published on:
13 Oct 2023 08:06 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
