2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने संभाला पदभार, बोले बरसात रहेगी चुनौती , देखें वीडियो

बुधवार को 3 कलेक्टर समेत 7 आइएएस के तबादले हुए थे

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Amit Mishra

Jun 13, 2019

news

नए कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने संभाला पदभार, बोले बरसात रहेगी चुनौती

भोपाल। सरकार ने बुधवार को तीन कलेक्टर समेत सात आइएएस अफसरों के तबादले कर दिए थे। आइएएस तरुण पिथोड़े को भोपाल का नया कलेक्टर बनाया गया । नए कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने आज अपना पदभार संभाला। मीडिया से बात करते हुए कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने कहा कि फील्ड में पटवारी तक की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। बरसात चुनौती रहेगी। निगमायुक्त के साथ मिलकर राजधानी में बरसात के समय होंने वाले जलभराव से निपटेंगे।

भोपाल के लिए दावेदारी कर रहे नायक
10 दिन के मंथन के बाद उनके नाम कल सरकार ने आइएएस तरुण पिथोड़े को भोपाल का नए कलेक्टर के नाम पर मुहर लगा दी थी। पिथोड़े की जगह वित्त विभाग में उप सचिव तेजस्वी नायक को बैतूल भेजा गया है। वे भोपाल के लिए दावेदारी कर रहे थे, लेकिन राजनीतिक समीकरणों के चलते उनका नाम कट गया।

गढ़पाले को विद्युत कंपनी का एमडी बनाया
10 दिन पहले सतना कलेक्टर बनाए गए विशेष गढ़पाले को अब मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का एमडी बनाया गया है। वर्तमान में संजय गोयल एमडी हैं। वे स्टडी टूर पर विदेश जा रहे हैं, इसलिए गढ़पाले को उनकी जगह भेजा है।

MUST READ : Big Breaking News: आइएएस अफसरों के तबादले, तरुण कुमार पिथोड़े बनें राजधानी के कलेक्टर

अजय सिंह की सिफारिश पर हटे सतेन्द्र
कांग्रेस नेता अजय सिंह की सिफारिश पर 10 दिन पूर्व कलेक्टरी से हटाए सतेन्द्र सिंह को फिर सतना की जिम्मेदारी दी गई है। गृह विभाग में उप सचिव बीएस जामोद दतिया कलेक्टर होंगे। दतिया कलेक्टर आरपीएस जादौन को मंत्रालय में उप सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है। आलोक कुमार सिंह उप सचिव चिकित्सा शिक्षा को एमडी एग्रो बनाया गया है।

बी.विजय दत्ता संभाल रहे थे अतिरिक्त प्रभार

कुछ दिन पहले भोपाल कलेक्टर पद से हटाए गए सुदाम पंढरीनाथ खाडे के बाद भोपाल कलेक्टर पद का प्रभार सरकार ने भोपाल नगर निगम निगमायुक्त बी विजय दत्ता को सौंप दिया था। साथ ही भोपाल कलेक्टर पद से हटाए गए सुदाम पंढरीनाथ खाडे को मंत्रालय में अपर सचिव बनाया गया है।