10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP में फिर डरा रहा है कोरोना : इस बार छोटे जिलों में तेजी से सामने आ रहे नए केस

मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर पर काबू होने के बाद संक्रमण के दौबारा मामले सामने आने लगे हैं। इस बार छोटे जिलों में तेजी से सामने आ रहे नए केस, 7 जिलों में 13 नए केस, दमोह में 4 दिन में 21 पॉजिटिव मिले हैं।

2 min read
Google source verification
News

MP में फिर डरा रहा है कोरोना : इस बार छोटे जिलों में तेजी से सामने आ रहे नए केस

भोपाल/ मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार अभी थमी ही है कि, एक बार फिर संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी होने लगी है। शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन पर गौर करें, तो प्रदेश के 7 जिलों में कोरोना संक्रमण के 13 मामले सामने आए हैं। फिलहाल, नए केस भले ही कम सामने रहे हैं, लेकिन संक्रमण की जद में आने वाले जिलों की संख्या लगतार बढ़ रही है, जो जिम्मेदारों के लिये बड़ी चिंता का विषय बनता जा रहा है।

पढ़ें ये खास खबर- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना : राज्यपाल बोले- 'लोगों को याद रखना चाहिये कि, सरकार विपत्ति में फ्री अनाज देती है'


छोटे जिलों में पांव फैला रहा कोरोना

जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को सूबे के दमोह-जबलपुर में 3-3 नए मामले सामने आए। जबकि, टीकमगढ़ और इंदौर में 2-2, भोपाल, मंदसौर, राजगढ़ में 1-1 नए मामले सामने आए हैं। खास बात ये है कि, पिछले चार दिनों में दमोह में 21 नए संक्रमित मिले हैं। छोटे-छोटे जिलों में संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है, जो बड़ी चिंता का विषय है।


4 दिनों में प्रदेश के संक्रमण के हालात

मध्य प्रदेश में पिछले 4 दिनों के आकडों पर गौर करें, तो दमोह में सबसे ज्यादा होशंगाबाद में 9 केस आए हैं। जबकि, शनिवार को यहां कोई नया केस नहीं मिला है। इसके बाद इंदौर में 8, जबलपुर में 7, भोपाल में 6, सागर में 5, धार में 3, छतरपुर, टीकमगढ़, राजगढ़ में 2-2 केस सामने आए और सिवनी, मंदसौर, ग्वालियर, कटनी, डिंडौरी में 1-1 मामला मिला है।

पढ़ें ये खास खबर- बाढ़ ने दिये कभी न भूलने वाले जख्म, आंखों के सामने बह गए आशियाने, इस हाल में रहने को मजबूर लोग


प्रशासन का खास फोकस

वहीं, स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के अनुसार, संक्रमण के मामले इसलिये भी तुरंत ही सामने आ रहे हैं क्योंकि, प्रदेशभर में रोजना औसतन 70 हजार टेस्टिंग लगातार जारी है। प्रशासन का खास फोकस उन लोगों पर है, जो हालही में अन्य राज्यों से आए हैं। यही वजह है कि, रोजाना शहर में संक्रमण के एक-दो नए मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि, संक्रमितों की पहचान होने के उन्हें तत्काल ही आइसोलेट कराने की व्यवस्था की गई है, ताकि संक्रमण के फैलाव को ज्यादा से ज्यादा रोका जा सके। इसके अलावा जनता से भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की जा रही है, ताकि तीसरी लहर को आने से रोका जा सके।

BJP प्रदेश अध्यक्ष ने किया NKJ थाने के नये भवन का रोकार्पण - देखें वीडियो