
MP में फिर डरा रहा है कोरोना : इस बार छोटे जिलों में तेजी से सामने आ रहे नए केस
भोपाल/ मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार अभी थमी ही है कि, एक बार फिर संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी होने लगी है। शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन पर गौर करें, तो प्रदेश के 7 जिलों में कोरोना संक्रमण के 13 मामले सामने आए हैं। फिलहाल, नए केस भले ही कम सामने रहे हैं, लेकिन संक्रमण की जद में आने वाले जिलों की संख्या लगतार बढ़ रही है, जो जिम्मेदारों के लिये बड़ी चिंता का विषय बनता जा रहा है।
छोटे जिलों में पांव फैला रहा कोरोना
जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को सूबे के दमोह-जबलपुर में 3-3 नए मामले सामने आए। जबकि, टीकमगढ़ और इंदौर में 2-2, भोपाल, मंदसौर, राजगढ़ में 1-1 नए मामले सामने आए हैं। खास बात ये है कि, पिछले चार दिनों में दमोह में 21 नए संक्रमित मिले हैं। छोटे-छोटे जिलों में संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है, जो बड़ी चिंता का विषय है।
4 दिनों में प्रदेश के संक्रमण के हालात
मध्य प्रदेश में पिछले 4 दिनों के आकडों पर गौर करें, तो दमोह में सबसे ज्यादा होशंगाबाद में 9 केस आए हैं। जबकि, शनिवार को यहां कोई नया केस नहीं मिला है। इसके बाद इंदौर में 8, जबलपुर में 7, भोपाल में 6, सागर में 5, धार में 3, छतरपुर, टीकमगढ़, राजगढ़ में 2-2 केस सामने आए और सिवनी, मंदसौर, ग्वालियर, कटनी, डिंडौरी में 1-1 मामला मिला है।
प्रशासन का खास फोकस
वहीं, स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के अनुसार, संक्रमण के मामले इसलिये भी तुरंत ही सामने आ रहे हैं क्योंकि, प्रदेशभर में रोजना औसतन 70 हजार टेस्टिंग लगातार जारी है। प्रशासन का खास फोकस उन लोगों पर है, जो हालही में अन्य राज्यों से आए हैं। यही वजह है कि, रोजाना शहर में संक्रमण के एक-दो नए मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि, संक्रमितों की पहचान होने के उन्हें तत्काल ही आइसोलेट कराने की व्यवस्था की गई है, ताकि संक्रमण के फैलाव को ज्यादा से ज्यादा रोका जा सके। इसके अलावा जनता से भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की जा रही है, ताकि तीसरी लहर को आने से रोका जा सके।
BJP प्रदेश अध्यक्ष ने किया NKJ थाने के नये भवन का रोकार्पण - देखें वीडियो
Published on:
07 Aug 2021 05:09 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
