5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम बदलते ही फिर बढ़ा कोरोना, तीन जिलों में सर्वाधिक केस आए

मध्यप्रदेश में कोरोना के 31 एक्टिव केस...। पूरे एमपी में 24 घंटे में प्रिकॉशन डोज केवल एक व्यक्ति ने लगवाया...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Mar 15, 2023

corona1.png

,,

भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम बदला और कोरोना के मामले में एकदम से इजाफा होने लगा। इसने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश में पिछले सप्ताह से धीरे-धीरे पैर पसार रहा कोरोना होली के बाद और गति पकड़ने लगा है। तीन शहरों में ही 29 पाजीटिव केस आ गए हैं। इंदौर में तेजी से इजाफा हो रहा है।

मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना रफ्तार पकड़ते हुए नजर आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 31 कोरोना के संक्रमित मरीज हैं। इनमें से 29 मरीज तीन शहरों में हैं। बाकी जिले फिलहाल कोरोना फ्री हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इंदौर में सबसे ज्यादा 22 केस आ चुके हैं। भोपाल में 6 एक्टिव केस मौजूद है। मध्यप्रदेश में दो बड़े शहरों के बाद जबलपुर ऐसा शहर हैं जहां दो संक्रमित मरीज मिले हैं। उज्जैन में भी एक संक्रमित मिलने से प्रशासन टेंशन में आ गया है, क्योंकि इस शहर में महाकाल लोक बन जाने से देशभर से श्रद्धालु आ रहे हैं।

खांसी बुखार के मरीज बढ़े

कुछ दिनों से प्रदेश में खांसी और बुखार के मरीज भी लगातार बढ़ रहे हैं। इस समय दिन में गर्मी और रात ठंडी होने के कारण भी लोग बीमार हो रहे हैं। इसमें सभी उम्र के लोग शामिल हैं। हार्ट के मरीजों को भी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन्हें सांस लेने में दिक्कत के साथ ही हार्ट की पंपिंग 35 फीसदी के आसपास हो रही है। हार्ट पेशेंट में ही कोरोना या अन्य वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता है।

सिर्फ एक ही डोज लगा

मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन की बात करें तो मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन दूसरी तरफ वैक्सीनेशन रफ्तार नहीं पकड़ पाया है। यहां तीसरा डोज कई लोगों ने अब तक नहीं लगवाया है। प्रदेश के 52 जिलों में 24 घंटों की बात करें तो केवल एक ही व्यक्ति ने प्रिकॉशन डोज लगवाया है। वो भी भोपाल में लगवाया है। बाकी जिलों में वैक्सीनेशन का आंकड़ा शून्य है। सरकार की तरफ से की जा रही अपील का भी लोगों पर असर नहीं पड़ रहा है।