
New Indian Army Chief: केंद्र सरकार ने मंगलवार देर रात भारतीय थल सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी को नया सेना प्रमुख नियुक्त कर दिया। जनरल द्विवेदी 30 जून को दोपहर कार्यभार ग्रहण करेंगे। रीवा के मुडि़ला गांव में जन्मे द्विवेदी दो साल तक सेवा में रह सकेंगे। वहीं वर्तमान नौसेना प्रमुख दिनेश त्रिपाठी भी विंध्य के ही रहने वाले हैं। उनका जन्म सतना के महुडऱ में हुआ है।
जनरल द्विवेदी को थल सेना की इन्फेंट्री की जम्मू कश्मीर राइफल्स में दिसंबर 1984 में कमीशन प्रदान किया गया था। 40 वर्ष के सेवाकाल में उन्होंने कई अहम पदों पर कार्य किया है। सेना उप प्रमुख बनने से पहले वे सेना की उत्तरी कमान के आर्मी कमांडर थे। वे इन्फेंट्री के महानिदेशक भी रह चुके हैं। उन्हें परम विशिष्ठ सेवा मेडल, अति विशिष्ठ सेवा मेडल और तीन बार आर्मी कमांडर सराहना जैसे अलंकरण मिल चुके हैं।
मध्य प्रदेश के रीवा के लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के पिता श्रीकृष्ण द्विवेदी माइनिंग अफसर और मां मानवती गृहिणी थीं। तीन भाइयों में सबसे छोटे उपेंद्र ने रीवा सैनिक स्कूल में 1973 से 1980 तक पढ़ाई की। 6ठी से 12वीं तक नर्मदा हाउस के छात्र रहे। ग्रेजुएशन के बाद 15 दिसंबर 1984 को उनका सेना में कमीशन हो गया। सबसे बड़े भाई डॉ. पीसी द्विवेदी रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के डीन रहे हैं। दूसरे भाई पीएस द्विवेदी भोपाल में सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। बहन डॉ. पुष्पा पाण्डेय जबलपुर जिला अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं।
देश के नए आर्मी चीफ के पास उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं पर काम करने का शानदार अनुभव है। वे कश्मीर और राजस्थान में भी यूनिट की कमान संभाल चुके हैं। उनके पास न सिर्फ आतंकवाद के खिलाफ लड़नेका अनुभव है बल्कि उनको उत्तरी पूर्वी राज्यों में उग्रवाद से निपटने वाले ऑपरेशन में महारत भी हासिल हैं। नए सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी सेना के आधुनिकीकरण प्रक्रिया में भी शामिल रह चुके हैं। आत्मनिर्भर भारत के तौर पर सेना में स्वदेशी हथियारों के शामिल कराने में भी लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी की अहम भूमिका रही है।
Updated on:
12 Jun 2024 08:05 am
Published on:
12 Jun 2024 07:52 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
