16 December 2025,

Tuesday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में 2 लाख लोगों के लिए शुरु होगा नया ‘ओवर ब्रिज’, सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां

Mp news: फ्लाइओवर का निर्माण पीडब्ल्यूडी ने किया तो वहीं फुटओवर ब्रिज का निर्माण रेलवे कर रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
over bridge

over bridge

Mp news: मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में अगले माह एक फ्लाइओवर और एक फुटओवर ब्रिज शुरू हो जाएंगे, जिससे करीब दो लाख लोगों को आवाजाही में आसानी होगी। ये ब्रिज ऐशबाग स्टेडियम के पास बनाए जा रहे हैं। फ्लाइओवर का निर्माण पीडब्ल्यूडी ने किया तो वहीं फुटओवर ब्रिज का निर्माण रेलवे कर रहा है। अगले माह ये शुरू हो जाएंगे।

ऐशबाग क्षेत्र में ओवर ब्रिज का निर्माण लगभग पूरा हो गया। इसका फायदा करीब दो दर्जन कॉलोनियों को होगा। ये 648 मीटर लंबे और 8.40 मीटर चौड़ा है। अधिकारियों के मुताबिक काम लगभग पूरा होने को है। अगले माह से शुरुआत हो सकती है। इसके निर्माण पर करीब 13 करोड़ रुपए खर्च आया।

ये भी पढ़ें: एमपी में बनेगा 1200 किमी का नर्मदा एक्सप्रेस-वे, इन 11 जिलों से गुजरेगी सड़क

पैदल आवा-जाही के लिए एफओबी भी तैयार

बरखेड़ी से ऐशबाग की ओर पैदल आवाजाही के लिए फुटओवर ब्रिज का काम जारी है। ये भी लगभग पूरा होने को हैं। इसका निर्माण रेलवे की ओर से किया जा रहा है। रेलवे फाटक बंद होने के छह साल बाद इसका काम शुरू हुआ। अभी तक रेलवे पटरी पार कर पैदल आवाजाही होती है।

ओवर ब्रिज का निर्माण लगभग पूरा हो गया। अगले माह ये शुरू हो सकता है। काम तेजी से जारी है। ऐशबाग के सामाजिक कार्यकर्ता बीके नामदेव ने बताया कि दो ब्रिज एक साथ मिलेंगे। जावेद शकील, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री