6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नया वीडियो वायरल, भाजपा नेताओं में सीएम पद पर कलह बताई

नया वीडियो वायरल, भाजपा नेताओं में सीएम पद पर कलह बताई

2 min read
Google source verification
video war

बाहुबली को पटखनी देने आया कांग्रेस का हल्क, सीएम को बताया विलेन, देखें VIDEO

भोपाल@जीतेंद्र चौरसिया की रिपोर्ट...

भाजपा-कांग्रेस के बीच सायबर वॉर के बीच अब सोशल मीडिया पर अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। यह कही भी नहीं बताया गया है कि यह वीडियो किसने तैयार किया है।

वीडियो में फिल्म राजनीति के एक दृश्य को इसमें भाजपा नेताओं के चेहरे लगाकर बताया गया है। इसमें भाजपा के बीच मुख्यमंत्री पद की भीतरी कलह बताई है। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्री रामपाल सिंह, मंत्री नरोत्तम मिश्रा, राज्यमंत्री विश्वास सारंग और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह बताए हैं।

इनके अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय भी बताए हैं। वीडियो में मुख्यमंत्री पद के लिए अब कैलाश विजयवर्गीय का चयन नेताओं द्वारा करना बताया गया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह का चेहरा लगाए व्यक्ति मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ये फैसला बताता है। इस वीडियो को लेकर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं।

वहीं इससे पहले कांग्रेस पर जारी हुए एक वीडियो की शुरुआत में जहां राहुल गांधी चुनाव तक हर कांग्रेस क्षत्रपों को एक जुट रहने की बात कह रहे हैं। वहीं इसके ठीक बाद वीडियो में फिल्म हेराफेरी के बाबू भइया के रूप में राहुल का अवतार दिखाया गया है।

वहीं इनके अलावा इसमें राजू के किरदार में ज्योतिरादित्य सिंधिया और श्याम के किरदार में कमलनाथ को दिखाया गया है।

माना जा रहा है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो भाजपा की ओर से बनाया गया है, लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। वहीं वीडियो में फ़िल्म हेराफेरी के तीन पॉपुलर कैरेक्टर्स के जरिये सिंधिया, कमलनाथ, राहुल सहित सोनिया पर निशाना साधा गया है।

पहले सामने आ चुके हैं ये वीडियो...
वहीं कुछ समय पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बाहुबली दिखाते हुए वीडियो सामने आया था। जिसके जवाब में कुछ दिनों पहले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ का वीडियो सामने आया, जो सिंघम फिल्म से प्रेरित है।