26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BIG BREAKING: रेलवे की परीक्षा स्थगित, 25 सितंबर 2018 को होने वाला था EXAM

देखें वह आदेश जो जारी हुआ, अब आरआरबी 2018 परीक्षा rrb group d exam 2018 - 16 अक्टूबर के बाद आयोजित होगी...

3 min read
Google source verification
Railway RRB 2018

बड़ी खबर: भोपाल में 25 सितंबर 2018 को होनी वाली रेलवे की परीक्षा हुई स्थगित

भोपाल। रेलवे में नौकरी की आस को लेकर लंबे समय से तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक परेशान करने वाली खबर सामने आई है। इसके अनुसार परीक्षा से चंद दिनोंं पहले रेलवे ने 25 सितंबर को भोपाल के 13 केंद्रों पर होने वाली ग्रुप-डी RRB Group D Exam 2018 की परीक्षा स्थगित कर दी है। जिसके चलते करीब 15 हजार अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

वहीं कई दूसरे राज्यों के युवाओं का सेंटर भी भोपाल पड़ने से उन्हें भी काफी दिक्कतें होने की संभावना है। बताया जाता है कि जो युवा अन्य राज्यों से भोपाल परीक्षा rrb group d exam 2018 देने आने के लिए रिजर्वेशन करा चुके थे, इसके अलावा उनके परिजन भी भोपाल आने वाले थे, वे सभी परीक्षा के स्थगित होने के चलते टेंशन में आ गए हैं।

इसके अलावा भोपाल के भेल जंबूरी मैदान पर 25 सितंबर को भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन होना है। लाखों कार्यकर्ता इसमें शामिल होने आएंगे। इसी दिन भोपाल के 13 केंद्रों पर तीन शिफ्टों में रेलवे ग्रुप-डी की परीक्षा rrb group d exam 2018 भी होनी थी।

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:RRB Bhopal

इसमें 15 हजार अभ्यर्थी शामिल होने थे। इनकी परीक्षा रद्द कर दी गई है। वहीं जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की परीक्षा चार साल में इस साल हो रही है। जारी आदेश के अनुसार यह परीक्षा 16 अक्टूबर के बाद आयोजित की जाएगी। साथ ही नई तिथि के संबंध में उम्मीदवारों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर्स पर सूचना देने की बात भी कही गई है।

इसके अलावा 23 से 26 सितंबर तक हबीबगंज रेलवे स्टेशन की सेकंड एंट्री (प्लेटफार्म-5 की तरफ से प्रवेश करने वाला रास्ता) भी चार दिन के लिए बंद किया गया है। जो सामान्य यात्रियों के लिए भी परेशानी का कारण बन गया है।

वहीं लोगों का मानना है कि भोपाल के भेल जंबूरी मैदान पर 25 सितंबर को भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन होना है। लाखों कार्यकर्ता इसमें शामिल होने आएंगे। इसी दिन भोपाल के 13 केंद्रों पर तीन शिफ्टों में रेलवे ग्रुप-डी की परीक्षा rrb group d exam 2018 भी होनी थी। इसमें 15 हजार अभ्यर्थी शामिल होने थे। इनकी परीक्षा रद्द कर दी गई है।

वहीं जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की परीक्षा चार साल में इस साल हो रही है। भले ही परीक्षा होने की घोषणा हो गई है, लेकिन आरआरबी भोपाल भर्ती 2018 परीक्षा दुबारा कब आयोजित होगी इसकी घोषणा नहीं हुई है।

ये बताया जा रहा है कारण...
कई लोगों का मानना है कि रेलवे ने भोपाल में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को देखते हुए यह निर्णय लिया है। रेलवे बोर्ड द्वारा एक सप्ताह पहले परीक्षा तारीख घोषित कर दिए जाने के बाद कई अभ्यार्थियों ने अपना रिजर्वेशन करा लिया था ऐसे में अब परीक्षा स्थगित होने से हजारों अभ्यर्थियों को परेशान होना पड़ेगा।

वहीं भाजपा कार्यकर्ता हबीबगंज स्टेशन की सेकंड एंट्री पार्किंग एरिया में ठहरेंगे। इसके लिए 22 सितंबर की शाम से ही पार्किंग को खाली कराना शुरू कर दिया जाएगा। 23 सितंबर की सुबह से कोई यात्री सेकंड एंट्री में वाहन पार्क नहीं कर सकेगा। 26 सितंबर की सुबह 6 बजे तक प्रवेश व पार्किंग पूरी तरह बंद रहेगी।

इसके अलावा हबीबगंज स्टेशन की सेकंड एंट्री की तरफ यात्रियों के ठहरने व आवागमन के लिए बनी रेलवे बिल्डिंग भी 25 की सुबह 6 से रात 10 बजे तक बंद रहेगी। इस समय में रेलवे यात्री बिल्डिंग में ठहर नहीं सकेंगे। इस बिल्डिंग को भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के लिए बंद किया है।

रेलवे का तर्क...
रेलवे का तर्क है कि 90 फीसदी अभ्यर्थी भोपाल और हबीबगंज स्टेशन पर ही ठहरते हैं। इसी दिन सम्मेलन में शामिल होने भाजपा के लाखों कार्यकर्ता ट्रेनों से भोपाल व हबीबगंज स्टेशन पहुंचेंगे, जिससे प्लेटफार्मों पर भीड़ का दबाव बढ़ जाएगा। ऐसे में भीड़ को काबू करने के लिए परीक्षा रद्द कर दी गई है। यह परीक्षा आने वाले दिनों में होगी।

स्टेशन की सेकंड एंट्री चार दिन बंद रहने के संबंध में बंसल पाथवे हबीबगंज प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर अबू आशिफ का कहना है कि हबीबगंज स्टेशन की सेकंड एंट्री चार दिन बंद रहेगी। सेकंड एंट्री परिसर को भाजपा के सम्मेलन में आने वाले कार्यकर्ताओं के ठहरने के लिए खाली कराया जा रहा है।

भीड़ पर नियंत्रण रखने के लिए परीक्षा स्थगित की है। इन अभ्यर्थियों को रेलवे बोर्ड आने वाले समय में परीक्षा की तारीख जारी कर रहा है। इसके अलावा 24 नवंबर को होने वाले इज्तिमा के दो दिन पहले और दो दिन बाद तक भी परीक्षा स्थगित रहेगी।
- शोभन चौधुरी, डीआरएम, भोपाल रेल मंडल