18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीधे इंदौर पहुंचाएगी 1100 करोड़ की 60 किमी की रोड

मिसरोद गांव से कोलार होते हुए नीलबड़, खजूरी सड़क से इंदौर रोड पर निकलेगी नई रिंग रोड

2 min read
Google source verification
stateway_indore.png

इंदौर रोड पर निकलेगी नई रिंग रोड

भोपाल. भोपाल से इंदौर का सफर अब और आसान होगा। इंदौर जाने के लिए अब भोपाल के व्यस्ततम इलाकों में भटकना नहीं पड़ेगा। शहर में मिसरोद गांव से कोलार के सरदार वल्ललभभाई पटेल मार्ग से होकर नीलबड़-रातीबड़ से बरखेड़ा नाथू और यहां से खजूरी सड़क से आगे तक नई रिंग रोड बनेगी। पूरे शहर के बाहरी क्षेत्रों को जोडऩे के लिए बन रही नई रिंग रोड खजूरी सड़क से इंदौर रोड पर निकलेगी।

यह रोड मौजूदा पश्चिम रिंग रोड से अलग होगी। नई तय की जा रही रिंग रोड शहर के अंदरूनी क्षेत्रों को जोड़ेगी। इसके लिए करीब 1100 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। इसकी लंबाई 60 किमी होगी। मौजूदा अधूरी रिंग रोड 52 किमी लंबी है। नई रिंग रोड से मौजूदा रिंग रोड करीब डेढ़ किमी दूर होगी।

मिसरोद से मास्टर प्लान रोड में सलैया और आगे कटारा भेल तक पांच किमी रोड प्रस्तावित है। इसे बीडीए तैयार कर रहा है। कटारा-भेल से ये आगे करोंद से बैरागढ़ की ओर बढ़ेगी। इसमें मौजूदा पुरानी सड़कों को मजबूत करने के साथ ही इन्हें चार लेन तक चौड़ा जाएगा।

एमपीआरडीसी के जीएम एचएस रिजवी बताते हैं कि भोपाल में नई रिंग रोड प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार होगी। उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

मौजूदा रिंग रोड 11 मील के पास आकर रूक गई है। यदि इसे मौजूदा स्थिति में बढ़ाते हैं तो ये कोलार के कजलीखेड़ा से केरवा डेम, कलियासोत के जंगल को पार कर बड़ा तालाब के कैचमेंट वाले गांवों से इंदौर रोड की ओर मिलाया जाएगा। कोलार रोड को पार कर अमरनाथ कॉलोनी से मौजूदा सड़कों से नीलबड़-रातीबड़ होकर आगे बरखेड़ा नाथू ओर इंदौर रोड तक जा सकेेंगे। इससे लंबा चक्कर बचेगा और शहर के व्यस्ततम क्षेत्रों से गुजरना नहीं होगा।

अभी यह स्थिति
अभी 11 मिल से भौंरी 52 किमी लंबाई की रिंग रोड है
मिसरोद से भौंरी के बीच रास्ता नहीं होने से ये नहीं बन पाई
एमपीआरडीसी 800 करोड़ रुपए में करीब 42 किमी का हिस्सा बनाया जाएगा
मिसरोद से औबेदुल्लागंज, मंडीदीप होते हुए सीहोर रोड को पार कर भौंरी की ओर जुड़ेगा

ये काम भी होगा
11 मील से बंगरसिया फोर 6 किमी सड़क का काम शुरू होगा।
16 करोड़ में अयोध्या बायपास सुधारेंगे। इसपर 80 से ज्यादा कॉलोनी कट चुकी हैं।