आगंतुकों को भी अपनी पहचान बताना होग। इसमें पासपोर्ट, बैंक की पासबुक, शासकीय कर्मचारी को जारी परिचय पत्र सहित अन्य फोटोयुक्त दस्तावेज शामिल हैं। ऐसी ही व्यवस्था विधानसभा और पुलिस मुख्यालय परिसर के लिए भी लागू की गई है। नई व्यवस्था का असर इन भवनों में नजर आने लगा है। मंत्रालय में तीन स्तर पर सुरक्षा है, परिसर में कैमरों से भी लोगों पर नजर रखी जाती है। विधानसभा परिसर में भी कैमरे सक्रिय हैं। प्रमुख सचिव के चेम्बर में डिस्प्ले बोर्ड है, वे स्वयं परिसर में हो रही गतिविधियों पर नजर रखते हैं।