23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

48 घंटों में एक्टिव होगा नया सिस्टम, भारी बारिश के साथ जगह-जगह गिरेगी बिजली, जानें IMD Alert

मौसम विभाग ने शनिवार को एक दर्जन से अधिक जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य जिलों में हल्की और मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

2 min read
Google source verification
Heavy rain alert in mp

48 घंटों में एक्टिव होगा नया सिस्टम, भारी बारिश के साथ जगह-जगह गिरेगी बिजली, जानें IMD Alert

लंबे ब्रेक के बाद मध्य प्रदेश में मानसून का दूसरा सत्र शुरु हो चुका है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के 2 दर्जन से ज्यादा जिलों में गरज चमक के साथ बारिश दर्ज की गई है। तेज बारिश के चलते इंदौर के यशवंत सागर डैम का एक गेट खोलना पड़ा। बात करें मौसम विभाग के पूर्वानुमान की तो शनिवार को विभाग की ओर से एक दर्जन से अधिक जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य जिलों में हल्की और मध्यम बारिश की संभावना है।


मध्य प्रदेश मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मौजूदा समय में छत्तीसगढ़ और ओडिशा के आसपास साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रीय है, मानसून द्रोणिका भी मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है। इसके चलते पूर्व-पश्चिमी द्रोणिका मध्य प्रदेश के आसपास एक्चिव हुई है। इन मौसम प्रणालियों के असर से शनिवार को इंदौर, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर, सागर, जबलपुर संभाग के जिलों में कई इलाकों में तेज बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें- पत्नी से झगड़कर मोबाइल टॉवर पर चढ़ा पति, पुलिस परेशान होती रही वो फोन पर करता रहा बातें, VIDEO


ग्वालियर चंबल में हल्की से मध्यम बारिश

वहीं, हफ्तेभर तक ग्वालियर-चंबल अंचल में हल्की से तेज बारिश जारी रहने की संभावना जताई गई है। क्योंकि पूरे सप्ताह बंगाल की खाड़ी में हवाओं का सिस्टम बना हुआ है, जिससे तापमान में लगातार कमी देखने को मिलेगी। अगले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर समेत संभाग भर में अनेकों स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश की भी संभावना है। इधर, दो दिन बाद फिर बंगाल की खाड़ी से एक और नया सिस्टम सक्रिय होने जा रहे है, जिससे बारिश की गतिविधियां तेज होने की प्रबल संभावना है।


इन जिलों के लिए अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार सूबे के विदिशा, राजगढ़, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, सिंगरौली, सीधी, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, उज्जैन, सागर में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें- छत्रपति शिवाजी महाराज का 'वाघ नख' भारत को वापस लौटाएगा यूनाइटेड किंगडम, सिंधिया ने की पुष्टि


इन जिलों पर ऑरेंज और यलो अलर्ट

इसी के साथ खरगोन, बड़वानी, जबलपुर, कटनी, इंदौर और देवास जिले में अति भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, विदिशा, सीहोर, रायसेन, भोपाल, बुरहानपुर, खंडवा, आलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, उज्जैन, गुना, दतिया, डिंडौरी, सतना, सीधी, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सागर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में मध्यम से भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।