21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात 12.30 बजे वीडियो कॉल कर युवती ने खुद को न्यूड दिखाया, फिर दे डाली ये धमकी

-सेक्सटॉर्शन का नया तरीका : न्यूड कॉल ब्लॉक किया तो दिल्ली क्राइम ब्रांच के नाम से धमकी-वीडियो कॉल रिसीव करते ही हो जाएंगे साइबर ठगी के शिकार-ऐसे फंसाया जाता है

2 min read
Google source verification
teens-cell-phone3.jpg

sextortion

भोपाल। अचानक आपके मोबाइल पर थ्री-स्टार लगी खाकी वर्दी पहने पुलिस अफसर की वॉट्सऐप वीडियो कॉल आए और वह आपको अरेस्ट वॉरंट से धमकाए, तो घबराएं नहीं। यह सेक्सटॉर्शन के उस खतरनाक साइबर क्राइम से जुड़ा फोन हो सकता है जो इस समय देश में तेजी से किया जा रहा है। इनके चंगुल में फंसने वाले कई लोग अपनी प्रतिष्ठा खोने के डर से न कुछ बोल पाते हैं और न पुलिस को शिकायत दे पाते हैं। इनके शिकार होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें। भोपाल निवासी मोबाइल नंबर 9479990636 पर संपर्क करें।

ऐसे फंसाया जाता है

खुद को सूरत के अस्पताल में लेडी डॉक्टर बताने वाली युवती ने फेसबुक पर एक पीड़ित को संपर्क किया। मैसेंजर पर कुछ देर की चैट कर वॉट्सऐप नंबर ले लिया। देर रात वॉट्सऐप पर मैसेज भेजा चैटिंग शुरू हुई। रात 12.30 बजे वीडियो कॉल कर युवती ने खुद को न्यूड दिखाया। पीड़ित से न्यूड होकर एक्ट करने के लिए जोर दिया। युवती ने पीड़ित को सेमी न्यूड करा लिया। सुबह पीड़ित के वॉट्सऐप पर रात के रिकॉर्डेड 5 वीडियो आईं। साथ में रुपए की डिमांड का मैसेज। वीडियो अपलोड करने की धमकी दी गई। पीड़ित ने पैसे देने से इनकार किया और नंबर ब्लॉक कर दिया।

5 दिन बाद पीड़ित को वॉट्सऐप पर दिल्ली क्राइम ब्रांच के नाम से कॉल आती है। कहा कि वीडियो यू-ट्यूब पर अपलोड हो रहा है। आरोपी ने मोबाइल नंबर दिया। कहा कि यह यूट्यूब के जोनल अफसर का नंबर है। वीडियो अपलोड होने से रुकवाओ। पीड़ित ने फोन किया तो सामने से कहा कि 98% वीडियो अपलोड हो चुके वीडियो को स्टॉप करने के एवज में कंपनी चार्ज 45,500 जमा करने कहा। पीड़ित ने इतनी रकम ट्रांसफर करने मोहलत मांगी, बाद में पीड़ित के मोबाइल पर पुलिस प्रोफाइल लगी फोटो वाले नंबरों से कॉल कर वारंट जारी होने का अल्टीमेटम दिया गया।

अमित सिंह, डीसीपी, क्राइम, भोपाल का कहना है कि सेक्सटॉर्शन में वीडियो कॉलिंग का ट्रेंड बढ़ रहा है, जो ऐसे क्राइम का शिकार हों, वह संकोच न करें। सीधे पुलिस को कंप्लेंट करें। किसी अनजान से वीडियो कॉल के जरिए जुड़ना रिस्क हो सकता है।

ऐसा होता खेल

सेक्सटॉर्शन के लिए किसी सुंदर युवती की पिक्चर के साथ फेक अकाउंट बनाया जाता है। फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट, मैसेंजर पर मैसेज और वॉट्सऐप पर हाय लिखकर भेजते हैं। कुछ ही दिनों में घुल मिलकर वह न्यूड फोटोग्राफ, वीडियोज एक्सचेंज करते हैं इसका पूरा रिकॉर्ड सेक्सटॉर्शन गैंग अपने पास रखता है। इसमें कब न्यूड कंटेट भेजा, सेक्स चैट की है सभी के एविडेंस इकठ्ठा होते ही सेक्सटॉर्शन शुरू होता है। वाट्सएप पर अश्लील वीडियो बनाकर ठग गूगल पे, पेटीएम या अन्य माध्यम पर पैसों की मांग करते हैं। पैसा नहीं देने पर वो अश्लील वीडियो इंटरनेट या परिचितों के बीच वायरल करने की धमकी देते हैं। अगर गलती से पैसा दे दिया तो और पैसे की डिमांड करेंगे। कई ब्लैकमेलर बिटकॉइन में पेमेंट मांगते हैं।