
Western Bypass
देवेंद्र शर्मा
MP News: एमपी के भोपाल शहर से इंदौर जाने वाले लोगों को आने वाले दिनों में राहत मिल सकती है। कोलार से कजलीखेड़ा होते हुए इंदौर के लिए नई राह बनने वाली है। यहां निर्माण एजेंसी ने सर्वे शुरू कर दिया है। इसका अलाइनमेंट पहले ही तय है। कजलीखेड़ा से आगे एक निजी एयूजमेंट पार्क है, उसके पास ही क्रॉसिंग होगी, यानि अब लोग इंदौर के लिए ये बायपास रास्ता भी ले सकेंगे। हालांकि अभी ये पर्यावरणीय अनुमतियों में है और उसके बाद ही जमीनी काम शुरू हो पाएगा।
पश्चिमी बायपास निर्माण के लिए लगभग 376 हेक्टेयर निजी जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। अब तक भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में कुछ क्षेत्रों की जमीनें ली जा चुकी हैं।
● 40.09 किमी लंबाई
● 2981.85 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट है
● 1323 करोड़ रुपए की टेंडरिंग की गई
● 45 गांवों की जमीनें लेना है।
● मंडीदीप से पहले शुरू होकर भौंरी पर इंदौर रोड से मिलेगा।
पश्चिमी बायपास के लिए मप्र रोड विकास निगम ने 1323 करोड़ रुपए का बजट तय कर काम शुरू करने की प्रक्रिया की है, लेकिन पश्चिमी बायपास कहीं से भी मौजूदा बायपास से नहीं जुड़ रहा। नया बायपास शुरू ही औबेदुल्लागंज से होगा और खजूरी सड़क गांव के अंदर सर्विस रोड तक रहेगा।
ये चार लेन बायपास नेशनल हाइवे जबलपुर भोपाल रोड पर 424 किमी से शुरू होकर ये भोपाल देवास रोड स्टेट हाइवे 28 पर 21 किमी दूरी तक 40.90 किमी रहेगा। यानि मंडीदीप के पास औबेदुल्लागंज से शुरू होगा।
Published on:
19 May 2025 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
