22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल-इंदौर आने-जाने के लिए बनेगा ‘पश्चिमी बायपास’, 45 गांवों से ली जाएगी जमीन

MP News: पश्चिमी बायपास के लिए मप्र रोड विकास निगम ने 1323 करोड़ रुपए का बजट तय कर काम शुरू करने की प्रक्रिया की है।

less than 1 minute read
Google source verification
Western Bypass

Western Bypass

देवेंद्र शर्मा

MP News: एमपी के भोपाल शहर से इंदौर जाने वाले लोगों को आने वाले दिनों में राहत मिल सकती है। कोलार से कजलीखेड़ा होते हुए इंदौर के लिए नई राह बनने वाली है। यहां निर्माण एजेंसी ने सर्वे शुरू कर दिया है। इसका अलाइनमेंट पहले ही तय है। कजलीखेड़ा से आगे एक निजी एयूजमेंट पार्क है, उसके पास ही क्रॉसिंग होगी, यानि अब लोग इंदौर के लिए ये बायपास रास्ता भी ले सकेंगे। हालांकि अभी ये पर्यावरणीय अनुमतियों में है और उसके बाद ही जमीनी काम शुरू हो पाएगा।

क्या है स्थिति

पश्चिमी बायपास निर्माण के लिए लगभग 376 हेक्टेयर निजी जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। अब तक भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में कुछ क्षेत्रों की जमीनें ली जा चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: आपके शहर की 18 सड़कें होंगी डस्ट फ्री, नगर निगम लगाएगा 1 लाख पौधे

ये भी जानिए

● 40.09 किमी लंबाई

● 2981.85 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट है

● 1323 करोड़ रुपए की टेंडरिंग की गई

● 45 गांवों की जमीनें लेना है।

● मंडीदीप से पहले शुरू होकर भौंरी पर इंदौर रोड से मिलेगा।

पहले चरण में 1323 करोड़ से होगा काम

पश्चिमी बायपास के लिए मप्र रोड विकास निगम ने 1323 करोड़ रुपए का बजट तय कर काम शुरू करने की प्रक्रिया की है, लेकिन पश्चिमी बायपास कहीं से भी मौजूदा बायपास से नहीं जुड़ रहा। नया बायपास शुरू ही औबेदुल्लागंज से होगा और खजूरी सड़क गांव के अंदर सर्विस रोड तक रहेगा।

ये चार लेन बायपास नेशनल हाइवे जबलपुर भोपाल रोड पर 424 किमी से शुरू होकर ये भोपाल देवास रोड स्टेट हाइवे 28 पर 21 किमी दूरी तक 40.90 किमी रहेगा। यानि मंडीदीप के पास औबेदुल्लागंज से शुरू होगा।