
JMB आतंकी केस में NIA की बड़ी कार्रवाई, बिहार से एक और आतंकी गिरफ्तार, इस राज्य को दहलाने की रची थी साजिश
भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से पकड़े गए आतंकी संगठन 'जमात उल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश' के आतंकियों के मामले की जांच NIA द्वारा की जा रही है। इसी बीच नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने सुरागों को जुटाते हुए बिहार से एक और आतंकी को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, NIA ने बिहार से अली अजगर नामक युवक को गिरफ्तार किया है। उसपर आतंकी गतिविदियों में लिप्त होने का आरोप है। बताया जा रहा है कि, बिहार से गिरफ्तार किया गया आतंकी अजगर भारत और बांग्लादेश में बैठे जमात उल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश से जुड़े अहम आतंकियों से कम्युनिकेशन बनाने का काम देखता था। इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर जिहादी मटेरियल उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था करता था।
मार्च में ऐशबाग से गिरफ्तार किये गए थे 4 आतंकी
आपको याद दिला दें कि, इसी सील मार्च के महीने में राजधानी भोपाल के ऐशबाग इलाके से एटीएस ने प्रतिबंधित संगठन जमात ए मुजाहिद्दीन बांग्लोदश (जेएमबी) के 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ के बाद एसटीएफ ने उनके सहयागियों को भी पकड़ा गया था। जानकारी ये भी सामने आ रही है कि, आतंकियों की साजिश मध्य प्रदेश में कोई बड़ी घटनाक्रम करने का था। फिलहाल, इस मामले जांच एनआईए के हाथों में है।
अब राशन दुकान पर कम दाम पर मोबाइल डाटा भी मिलेगा, देखें वीडियो
Published on:
21 Jul 2022 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
