21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिवनी जिला पंचायत सीईओ बनीं निधि राजपूत, बीएमसी के अपर आयुक्त को भी हटाया

आइएएस सहित कई अफसरों को किया इधर से उधर, 3 राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के तबादले

less than 1 minute read
Google source verification
nidhi.png

भोपाल. एमपी में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनावों में दोनों प्रमुख दल, बीजेपी और कांग्रेस जीत हासिल करना चाहते हैं और इसके लिए तमाम कवायदों की जा रहीं हैं। राज्य की बीजेपी सरकार चुनावों को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक कसावट भी कर रही है। हाल ये है कि आइएएस अधिकारी और कलेक्टर तक को बीजेपी कार्यकर्ताओं, नेताओं की रिपोर्ट पर नियुक्ति दी जा रही है या हटाया जा रहा है। अब सरकार ने कुछ और अधिकारियों को इधर से उधर किया है।

एमपी सरकार के इस ताजा प्रशासनिक फेरबदल में कई वरिष्ठ अधिकारी प्रभावित हुए हैं। राज्य सरकार ने दो आइएएस अधिकारियों को हटाकर उन्हें नई जिम्मेदारियों दे दी हैं। इतना ही नहीं, प्रशासनिक फेरबदल में कई राज्य सेवा अधिकारियों को भी वर्तमान दायित्वों से मुक्त कर नए दायित्व प्रदान किए हैं।

प्रशासनिक फेरबदल के अनुसार छिंदवाड़ा के जिला पंचायत सीईओ को हटाया गया है। उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें राजधानी भोपाल बुलाकर यहां का अपर कलेक्टर नियुक्त किया गया है। इधर पार्थ जैसवाल को छिंदवाड़ा का जिला पंचायत सीईओ बनाया गया है। वे अभी सिवनी के जिला पंचायत सीईओ थे। गौरतलब है कि छिंदवाड़ा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का गढ़ है और उनके बेटे नकुल नाथ यहां से सांसद भी हैं।

इसी तरह स्मार्ट सिटी सीईओ को भी इधर से उधर किया गया है। स्मार्ट सिटी जबलपुर सीईओ निधिसिंह राजपूत को सिवनी का जिला पंचायत सीईओ बनाया गया है। उनके स्थान पर चंद्रप्रताप गोहल को जबलपुर स्मार्ट सिटी का सीईओ बनाया गया है जो अभी तक भोपाल नगर निगम में अपर आयुक्त थे। उनके स्थान पर भोपाल के अपर कलेक्टर संदीप केरकेट्टा को भोपाल नगर निगम अपर आयुक्त बनाया गया है।