
मध्य प्रदेश से हटाया गया नाइट कर्फ्यू, सरकार का बड़ा ऐलान
भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद अब कोविड को लेकर लगाई गई सभी पाबंदिया हटा दी गई हैं। प्रदेश में लागू नाइट कर्फ्यू को भी सरकार ने हटाने का ऐलान कर दिया है। भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना को लेकर बुलाई गई समीक्षा बैठक के दौरान प्रदेश में लागू नाइट कर्फ्यू को हटाने के निर्देश दिये। बता दें कि, पिछले दिनों तक नाइट कर्फ्यू को छोड़कर कोरोना की सभी पाबंदियों को हटा दिया गया था।
मंगलवार दोपहर 3.30 बजे से शुरु हुई कोरोना की समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाइट कर्फ्यू हटाने के निर्देश दे दिए हैं। कोरोना समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि, मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है। पॉज़िटिविटी रेट भी 1 फीसदी से कम हो चुका है। उक्त परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आज मध्यरात्रि से नाइट कर्फ्यू के प्रतिबंध हटाए जा रहे हैं।
गृह विभाग ने जारी किया आदेश
इस संबंध में मध्य प्रदेश के गृह विभाग की ओर से प्रदेश के सभी कलेक्टरों को आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश में कहा गया है कि, राज्य शासन की ओर से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पूर्व में लगाए गए सभी प्रतिबंधों को समाप्त कर दिया गया है। साथ ही, लोगों से अपील भी की गई है कि, वो मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें।
सीएम शिवराज की अपील
इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिॆह चौहान ने प्रदेश वासियों से अपील है कि, मास्क पहनें कोरोना के अन्य नियमों का पालन करते रहें। होली, रंगपंचमी और अन्य आगामी त्योहारों में लापरवाही न बरतें, समस्त सावधानियों का पालन करें, स्वस्थ रहें।
कार ने बाइक को मारी ऐसी टक्कर, हवा में उड़ते हुए 60 फीट दूर गिरा युवक, देखें Live Video
Updated on:
22 Feb 2022 07:29 pm
Published on:
22 Feb 2022 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
