22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केबीसी में हॉट सीट पर पहुंचा महज नौ साल का बच्चा

टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की हुई शूटिंग

1 minute read
Google source verification
kbc_14_1.png

भोपाल. भोपाल के नैवेद्य अग्रवाल मशहूर टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ केबीसी में दिखाई देंगे. बच्चों के लिए केबीसी के खास कार्यक्रम में उनका चयन हुआ. केबीसी का स्टूडेंट वीक कार्यक्रम हुआ था जिसमें भोपाल के नैवेद्य अग्रवाल ने भी भाग लिया। नैवेद्य राजधानी के पहले बच्चे हैं जो केवल 9 वर्ष की उम्र में हॉट सीट पर पहुंचे हैं।

नैवेद्य के परिजनों ने बताया कि उसके शो की शूटिंग पूरी हो चुकी है. उनके इस शो का सीधा प्रसारण 24-25 नवंबर को रात 9 बजे से प्रारंभ होगा। परिजनों ने बताया कि केबीसी के इस स्टूडेंट वीक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी बच्चे उत्साहित थे. यही कारण है कि देशभर से स्टूडेंट वीक कार्यक्रम के लिए एक करोड़ बच्चों ने पंजीयन कराया था.

इसमें से 30 बच्चों को शामिल किया गया। नैवेद्य के पिता कुंजन अग्रवाल ने बताया कि बेटा एक ऐप से ऑनलाइन स्टडी करता था। उसके जरिए ही केबीसी में रजिस्ट्रेशन कराया। इसके लिए ऑनलाइन टेस्ट हुए। ग्राउंड ऑडिशन मुंबई में हुआ। इंटरव्यूज के बाद फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में नैवेद्य चयनित हुआ।

Must Read- बड़े ब्रांड के नाम पर फर्जीवाड़ा, बन रहा घटिया घी

Must Read- छात्रों को मिला था जीरो, दे दिए पूरे 25 नंबर

Must Read- ट्रेन के आगे कूदा युवक, पहुंच गया 53 किमी दूर

Must Read- भीषण सड़क हादसा, ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार क्रूजर

Must Read- कलेक्टर ने की जासूसी, रूप बदलवाया तो सामने आ गई सच्चाई